जैथरा में होली की चौपाई में हमला और फायरिग, दो घायल
दो अन्य स्थानों पर भी चले लाठी-डंडे फायरिग व हमले के दर्ज किए चार मामले ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, जैथरा (एटा): थाना क्षेत्र में होली की चौपाई के दौरान दो पक्षों में कहासुनी के बाद हमला व फायरिग हो गई, इसमें दो घायल हो गए। दो अन्य स्थानों पर हुए हमले में दो जख्मी हुए हैं।
शुक्रवार दोपहर ग्राम दौलतपुर में होली की चौपाई निकल रही थी। तभी अर्जुन सिंह और दिलीप कुमार के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे तथा धारदार हथियार से हमला कर दिया, इसमें अर्जुन सिंह व दिलीप कुमार घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायर करने का भी आरोप लगाया है। घायल अर्जुन ने दूसरे पक्ष के रूम सिंह समेत 11 तथा दिलीप कुमार ने उपेंद्र समेत नौ लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं।
दूसरी ओर ग्राम रूपधनी निवासी आवेश कुमार ने गांव के ही रहीश कुमार समेत पांच लोगों पर लाठी-डंडा तथा धारदार हथियार से हमला कर घायल करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं ग्राम मायाचक निवासी शेर सिंह ने पवन समेत चार लोगों पर सरिया से हमला कर उसे और पुत्र को घायल करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।