Ettah News : मोबाइल पर महिला से कीं अश्लील बातें, विरोध किया तो बोला- इंटरनेट पर वायरल कर दूंगा फोटो
एटा के निधौली कलां क्षेत्र में एक व्यक्ति ने हाथरस की महिला को अश्लील बातें की और विरोध करने पर उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने महिला की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने की धमकी भी दी। पीड़िता के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

जागरण संवाददाता, एटा । थाना निधौलीकलां क्षेत्र निवासी आरोपित ने हाथरस की रहने वाली महिला के फोन पर अश्लील बातें की। जिसका उसके पति ने विरोध किया तो आरोपित ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। साथ ही फोटो प्रसारित करने को भी कहा।
पति ने दर्ज कराई शिकायत
जनपद हाथरस निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि 11 जुलाई को उसके फोन पर पंकज निवासी सीतारामपुर ने फोन किया। जिसके दौरान आरोपित उससे अश्लील बातें करने लगा। इसकी जानकारी महिला ने अपने पति को दी। जिस पर पति ने आरोपित को फोन पर अश्लीलता करने का विरोध करते हुए शिकायत दर्ज कराई।
महिला के पति से गाली गलाैज
इसे लेकर आरोपित ने महिला के पति के साथ गाली गलाैज कर दी। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी देते हुए अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने को कहा। इससे परेशान होकर महिला ने मामले की रिपोर्ट थाना निधौलीकलां में पंकज और मुनीश के खिलाफ दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।