Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्काउट गाइडों के नौ नियम और तीन प्रतिज्ञाएं

    By Edited By:
    Updated: Sun, 04 Nov 2012 11:11 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    निज प्रतिनिधि, एटा: शिक्षा संकुल भवन पर रविवार को स्काउट एवं गाइड के तीन दिवसीय स्वच्छता श्रमदान सेवा शिविर का आयोजन किया गया।

    इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शौकीन सिंह यादव ने समस्त विद्यालयों के अध्यापकों और शिक्षकों से कहा कि वे छात्रों को ऐसी शिक्षा न दें, जिससे छात्र श्रम का तिरस्कार करें। स्काउट गाइडों के क्या नियम हैं, यह बताते हुए उन्होंने कहा कि तीन प्रतिज्ञाएं और 9 नियमों के अधीन स्काउट गाइडों को कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड विश्वसनीय होता है, मितव्ययी होता है। उन्होंने उदाहरण दिया कि फूल जो होते हैं, वह सुलाते हैं और कांटे जो होते हैं वह जगाते हैं। इसलिए स्काउट गाइडों का पथ भी कांटों से कम नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम के मध्य में गाइड विंग ने सौरभ मिश्रा, कमलेश कुमारी, प्रभा सिंह, कुसुमलता, कु. भारती, कुसुमलता शर्मा, शिवदेवी जिला गाइड कैप्टन तथा स्काउट विंग में कृष्ण कुमार सक्सेना, अशोक, योगेश, किशनपाल, राजीव, कृष्णगोपाल, मदन यादव, सुभाष आकाश जैन, संतोष, सूरजपाल, शेरसिंह शाक्य, मोतीलाल, राहुल भारद्वाज, रामगोपाल, संदीप गुप्ता, राजवीर, भंवर सिंह यादव, शशिकांत, डॉ. विनय कुमार गुप्ता, जिला व्यायाम शिक्षक रजनीश यादव आदि अनेक स्काउट गाइड शिक्षक उपस्थित थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर