खानकाह की जियारत को उमड़े जायरीन
निज प्रतिनिधि, मारहरा: मारहरा की विश्वविख्यात दरगाह शरीफ खानकाहे बरकातिया पर 86वें उर्स-ए-कासमी का आगाज शुक्रवार को बाद नमाजे फज्र पूरी रस्मों रिवायतों के साथ हुआ। इस मौके पर खानकाह को रंगबिरंगी विद्युत लाईटों और तरह-तरह के फूलों से सजाया गया है। जगमगा रही खानकाह की जियारत करने जायरीनों की भीड़ उमड़ पड़ी।
कार्यक्रमों की शुरूआत हल्का-ए-जिक्रे कादरिया एवं कुरानख्वानी के साथ की गयी, जिसमें हजारों स्थानीय और बाहरी जायरीनों ने भाग लिया। बाद नमाजे इंशा खानकाह के गुलशने बरकात पार्क में नातो मनकवत और तकरीरों का प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें देश-विदेश से तशरीफ लाये उलेमा-ए-किरामों ने अपनी नात एवं तकरीरों के अलावा अनेकों इस्लामिक जानकारियो और खानकाह के करिश्माई वाकयों से रूबरू कराया। इस दौरान गुलशने बरकात अल्लाहु अकबर की आवाजों से गूंज उठा।
विदेशों से भी आ रहे जायरीन
उर्स-ए-कासमी के 86वें मौके पर देश-विदेश से लोग मारहरा आये हैं। आसपास के जनपदों और प्रदेशों के अलावा पाकिस्तान, दुबई, अमेरिका, बाग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से भी जायरीनों के आने का सिलसिला बरकरार बना हुआ है।
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
उर्स-ए-कासमी में जायरीनों की तादात को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सीओ सदर सुरेन्द्र कुमार मलिक व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं। यातायात पुलिस द्वारा कस्बा के हैदरी चौक से लेकर मिरहची अड्डा तक बैरीकेडिंग लगा कर मार्ग डायवर्ट किया गया है। साथ ही सर्किल के मारहरा, मिरहची, पिलुआ के अलावा बागवाला, निधौलीकलां, कोतवाली नगर, कोतवाली देहात के पुलिस फोर्स और पीएसी के पिकेट कस्बा के चारों ओर तैनात किये गये हैं। विपरीत परिस्थितियों के लिए अग्निशमन दल की दो गाड़िया भी उपलब्ध करायी गयीं हैं।
रेलवे ने भी बढ़ाई सुविधा
उर्स के अवसर पर जायरीनों की तादात रेल विभाग के लिए भी मुनाफे का सौदा साबित होती है। स्टेशन प्रबंधक डोरीलाल राजपूत ने बताया कि उर्स के चलते विभाग ने मारहरा से गुजरने वाली हर ट्रेन को मारहरा रेलवे स्टेशन पर रोकने की व्यवस्था की है। ट्रेन संख्या 19710, 19709 गोहाटी, कामाख्या-जयपुर, 12319, 12320 आगरा-कलकत्ता, 15108, 15107 छपरा-मथुरा ट्रेनों का स्टॉपेज मारहरा किया गया है। 4- 5 नवम्बर को प्रत्येक ट्रेन में दो-दो डिब्बे बढ़ाने की भी व्यवस्था है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।