एफडीआई पर संघर्ष नहीं अब रण होगा
निज प्रतिनिधि, एटा: उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद श्यामबिहारी मिश्रा ने कहा है, एफडीआइ के आगे व्यापारी नहीं झुकेंगे। विरोध को संघर्ष नहीं, बल्कि व्यापार मंडल रण के लिए कमर कस तैयार है।
सोमवार को शहर के किरन गेस्टहाउस में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान श्री मिश्रा व्यापारियों में जोश भर रहे थे। एफडीआइ के विरोध में 20 सितंबर को देशव्यापी बंद को लेकर कहा, चाय की दुकान तक नहीं खुलनी चाहिए। संघर्ष लंबा है। खुदरा व्यापार में विदेशीकरण लागू कर व्यापारी ही नहीं, उपभोक्ताओं के लिए भी संकट पैदा कर दिया है। सरकार ने व्यापारी और उपभोक्ता के बीच उस खाई को पैदा करने का प्रयास किया है। जो दोनों के मधुर सम्बन्धों को आपस में जोड़ती है। उन्होंने बताया कि व्यापारी उपभोक्ता को पूरे माह उधार पर जीविकोपार्जन की वस्तुएं देता है। उपभोक्ता को जब वेतन मिल जाता है तो उधार के वह पैसे दुकानदार को अदा हो जाते हैं यह कड़ी मधुर सम्बन्धों की है। लेकिन एफडीआइ लागू होने से अब उधार की यह कड़ी व्यापारी और उपभोक्ता के बीच में शेष नहीं रह जायेगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने व्यापारियों को नसीहत दी जब केन्द्र में भाजपा की अटल सरकार थी, संयोग से वे उसी पार्टी से सांसद भी थे। मगर व्यापारियों के हितों के लिए उन्होंने वैट के विरोध में 72 घंटे का भारत बंद कराया। तमाम सवाल पैदा हुए, भाजपा में रहते हुए भी उनके द्वारा बंद क्यों कराया गया। उन्होंने सफाई दी कि व्यापारी के हितों से किसी तरह का कोई समझौता न कल था और न कभी किया जायेगा। फलस्वरूप भाजपा शासन में वैट लागू नहीं हो सका। इससे पूर्व उन्होंने नवीन जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। वहीं शहर में रोड शो कर व्यापारियों की हौसलाअफजाई की।
इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञान वाष्र्णेय, रबीकांत गर्ग, सुरेशचन्द्र जैन, अनिल माहेश्वरी, दिनेशचन्द्र वाष्र्णेय, अतुल राठी, सतीश चन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्रपाल चंचल, संजय वाष्र्णेय, मंडल प्रभारी संजय मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा सुजीतदेव वाष्र्णेय, प्रदेश उपाध्यक्ष रामजीलाल अग्रवाल, धीरेन्द्र सोलंकी, आमोद आर्य, सूर्यकांत गुप्ता, विपिन वर्मा डेविड, भूपेन्द्र चौहान आदि अनेक व्यापारी नेता मौजूद थे।
इन व्यापारियों ने ली शपथ
कंछल गुट से नाता तोड़कर मिश्रा गुट में पद और दायित्व संभालने वाले नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह में शपथ लेने वालों में सुरेश चन्द्र जैन, दिनेश चन्द्र वाष्र्णेय, अशोक कुमार गुप्ता, अवधेश यादव, दिनेशदास, धर्मवीर सिंह गहलौत, अतुल राठी, पंकज गुप्ता, अनिल गुप्ता, अनंत विजय वाष्र्णेय, संजीव वाष्र्णेय बंटी, कैलाश चन्द्र जैन, जितेन्द्र कुमार जैन डेविड, अरविंद अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, प्रेम खेमका, दिनेश गुप्ता, अजय जैन, प्रशांत जैन, संजीव जैन, अरुण राठी, योगेश वाष्र्णेय, हरप्रसाद वाष्र्णेय, राकेश अग्रवाल, गोल्डी गोयल, विनीत गुप्ता, गणेश वाष्र्णेय, जौली वाष्र्णेय, निधौलीकलां डा. सुभाष गुप्ता, नरेश चन्द्र गुप्ता, दिग्गज गुप्ता, विकास गुप्ता, अलीहसन, फसी अहमद, नीरज गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता हार्डवेयर, शंकरलाल गुप्ता, डॉ. मधु वर्मा, कमलेश गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, बंटी माहेश्वरी, सत्यप्रकाश, कालू सरदार, विशन वाष्र्णेय, बबलू मित्तल, निर्मल गुप्ता, सुधीर गोयल, संजीव गुप्ता, संजीव वाष्र्णेय बंटी, कृष्ण गोपाल गुप्ता जलेसर, आदि अनेक व्यापारी शामिल थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।