जिले में 46 गांव होंगे ओडीएफ प्लस
सबसे ज्यादा अलीगंज और सबसे कम गांव सकीट में पीएम आवास योजना की सूची दफ्तरों पर होगी चस्पा ...और पढ़ें

जासं, एटा: जिले में 46 गांव ओडीएफ प्लस बनाए जाएंगे। लक्ष्य निर्धारित करने के बाद संबंधित विकास खंडों के अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। सबसे ज्यादा गांव अलीगंज में और सबसे कम गांव सकीट में हैं जो ओडीएफ प्लस के लिए चयनित किए गए हैं। इसके अलावा पीएम आवास योजना की सूची भी अब दफ्तरों में चस्पा की जाएगी।
कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम अंकित अग्रवाल ने स्वच्छता कार्यक्रम की भी समीक्षा की। डीएम ने निर्देश दिए ग्रामों में जिन व्यक्तियों के शौचालय अभी तक नहीं बने हैं वे अपने ग्राम प्रधान, सचिव अथवा ब्लाक कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर अपनी फीडिग करा सकते हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ग्राम पंचायतों के लक्षित पांच हजार एवं उससे ऊपर की जनसंख्या वाले राजस्व ग्रामों को वित्तीय वर्ष में 46 ओडीएफ प्लस माडल गांव बनाए जाने हैं, जिसके तहत अलीगंज ब्लाक के नौ, अवागढ़ के पांच, जैथरा के छह, जलेसर के दो, मारहरा के दो, निधौली कलां के 12, सकीट के दो एवं शीतलपुर के आठ ग्राम शामिल हैं। बैठक में सीडीओ डा. अवधेश कुमार वाजपेयी, पीडी निर्मल द्विवेदी, डीसी मनरेगा प्रतिमा निमेष, एडीपीआरओ मनोज त्यागी, मनोज कुमार, बीएसए संजय सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।