गुरु बिन भव निधि तरई न कोई
जागरण संवाददाता, एटा: मंगलवार को गुरु पूर्णिमा पर्व एटा में भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया गया। शिष्य
जागरण संवाददाता, एटा: मंगलवार को गुरु पूर्णिमा पर्व एटा में भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया गया। शिष्यों ने गुरु पूजन कर आशीष लिया। वहीं इस मौके पर कहीं हवन-यज्ञ तो कहीं विभिन्न स्थानों पर भंडारा व प्याऊ भी लगाए गए। गायत्री परिवार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी कार्यक्रम आयोजित किए।
गुरु पूर्णिमा पर्व को लेकर जहां अधिकांश लोगों ने अपने घरों पर गुरु पूजन किया। तो वहीं तमाम लोग अपने गुरु आश्रमों की ओर उनके पूजन के लिए रवाना हो गए। शहर के ठंडी सडक स्थित किरन गेस्ट हाउस में गुरु पूर्णिमा महोत्सव पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ मनाया। परिजनों ने गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य का पूजन-अर्चन कर यज्ञ में आहुतियां दीं। वहीं व्याप्त बुराईयों के विनाश का संकल्प लिया। पालिकाध्यक्ष राकेश गांधी ने गुरु महिमा का बखान किया। वहीं ओमलक्ष्मी चौहान ने यज्ञ कराया। कार्यक्रम में राकेश कश्यप, राजकुमार पाठक, रामप्रताप तिवारी, संतोष शर्मा, शिवानी प्रियदर्शिनी, देवांश कश्यप, रवि कश्यप, रामबाबू गुप्ता, विष्णुकांत पचौरी, गजेंद्र कुलश्रेष्ठ, हेमेंद्र ¨सह, मुनेंद्र कश्यप, सुशील वाष्णर््ेय, कामता प्रसाद शर्मा, उमेश शिरामणि, वीरेंद्र ¨सह सहित सैकडों गायत्री परिजन उपस्थित थे। शिकोहाबाद रोड पुनीत पैलेस में भी गायत्री यज्ञ किया।
सरला पुंढीर, सरला चौहान, राधारानी पुंढीर, श्रीपाल ¨सह, वीरेन्द्र ¨सह मामा, अबनेश ¨सह यादव, श्याम राजपूत, सोनी राठौर, अनुपम, रंजना यादव, रिचा इत्यादि ने गुरु के बताए सत्य के पथ पर चल कर जीवन को उच्च बनाने पर बल दिया।
निधौली कलां: कस्बा के आश्रम में योग योगेश्वर प्रभुराम लाल महाराज व चंद्रमोहन महाराज की भक्तजनों ने पूजा-अर्चना कर महाआरती की। ग्राम पंचायत धौलेश्वर के मजरा कासिमपुर में माखनलाल शास्त्री के आवास पर उनके श्रद्धालुओं ने उनका अभिषेक करके आराधना की। रामकृष्ण, नेम ¨सह, डा. महीपाल पथरिया, कैलाश लोधी, चतुरी ¨सह महाराज दयानंद, महेन्द्र ¨सह लोधी, सतीश आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।
कासगंज: आवास विकास कालोनी स्थित मनमस्त आश्रम के सरस्वती मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन गाए व हवन कुण्ड में आहुतियां दीं। गुरु योगेश कुमार योग की पूजा अर्चना की उन्हें उपहार भेंट किए। गायत्री परिवार ने गंगा देवी माहेश्वरी धर्मशाला में हवन, पूजन एवं दीपयज्ञ के साथ भंडारे का भी आयोजन हुआ। इस दौरान गायत्री परिवार के रमनकिशोर पल्तानी ने गुरू के महत्व एवं गुरु पूजा की महत्ता पर प्रकाश डाला। गली संतोष मां मंदिर में भंडारा लगाया। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह मीठे जल की प्याऊ लगाई। एसजेएस स्कूल में प्रबंधक अशोक तायल ने गुरु महिमा बताई। कस्बा सोरों में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान हुए।
आरएसएस ने दी गुरु दक्षिणा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित किए। जलेसर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यवक्ता विभाग कार्यवाह सुभाषचंद्र ने राष्ट्र व संस्कृति रक्षा में स्वयंसेवकों की भूमिका बताई। अध्यक्षता डॉ. विजय कुमार गौतम ने व संचालन महेश दुबे ने किया। स्वयंसेवकों ने गुरु रूपी ध्वज को वंदन किया और गुरु दक्षिणा दी। प्रत्येंद्रपाल ¨सह पूर्व एमएलसी, वीरेंद्र प्रताप संतोष, गोपालकृष्ण वाष्र्णेय, अटल बिहारी वाष्र्णेय, संजीव दिवाकर, डॉ. एसवीएस तिवारी, धनेश जैन, दानसहाय, विवेक दीक्षित, अशोक वाष्र्णेय, ललित मोहन, संजीव आईडिया, राजीव राठी, सुधीर गौतम सहित अनेक स्वयंसेवक मौजूद थे।
सिढ़पुरा में भी स्वयंसेवकों ने गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में सहभागिता की। इस दौरान खंड संचालक कुवंर पाल, योगेश कुमार ने गुरु की महिमा की जानकारी दी। इसी कड़ी में ग्राम कलानी, लखनपुर, रजमउ, हमीरपुर, चांदपुर, कुटेरा, पहलोई, कुचरानी आदि गांवों में भी श्री गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।