Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला से सरेशाम आभूषण लूटे

    By Edited By:
    Updated: Sun, 02 Aug 2015 06:57 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, मिरहची (एटा) : शनिवार शाम रामई पुलिया के समीप बाइक सवार लुटेरों ने कोतवाली देहात क

    जागरण संवाददाता, मिरहची (एटा) : शनिवार शाम रामई पुलिया के समीप बाइक सवार लुटेरों ने कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव घिलौआ निवासी शरद कुमार के साथ मोटरसाइकिल से जा रही बहन प्रेमलता से तमंचे के बल पर जंजीर और मंगलसूत्र लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे कासगंज की ओर भाग गए। घटना की सूचना राहगीरों ने मौके से गुजर रहे पुलिस को दी। पुलिस ने बाइक सवार लुटेरों का पीछा शुरू कर दिया। कुरामई गेट के निकट पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दो लुटेरों को दबोच लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़े गए लुटेरों में कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर निवासी धर्मेद्र पुत्र ओमवीर तथा पुष्पेंद्र पुत्र करन सिंह शामिल हैं। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से प्रेमलता से लूटी गई सोने की जंजीर, एक तमंचा व कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है। घटना के शिकार शरद कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बहन को छोड़ने उसकी ससुराल कासगंज के ढोलना जा रहा था। मिरहची के थाना प्रभारी नौशाद अहमद खां ने बताया कि प्रेमलता के भाई शरद कुमार पुत्र सतेंद्र सिंह की तहरीर पर लूट की रिपोर्ट धर्मेद्र और उसके साथी के खिलाफ दर्ज कर ली गई है। लुटेरों के कब्जे से बरामद हुई मोटरसाइकिल की छानबीन की जा रही है। साथ ही गिरफ्तार लुटेरों को जेल भेज दिया गया है।