गोविंद भार्गव ने बिखेरा आवाज का जादू
जागरण संवाददाता, कासगंज (एटा): हरि संकीर्तन मंडल एवं कान्हा इंटरनेशनल द्वारा कथा वाचक स्व. डागरे जी
जागरण संवाददाता, कासगंज (एटा): हरि संकीर्तन मंडल एवं कान्हा इंटरनेशनल द्वारा कथा वाचक स्व. डागरे जी महाराज की पुण्य स्मृति में भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विख्यात भजन गायक गोविंद भार्गव ने अपनी आवाज का जादू बिखेर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में श्रोता धार्मिक भजनों पर झूमते रहे।
शारदा देवी जौहरी नगर पालिका कन्या महाविद्यालय के सभागार में आयोजित भजन संध्या का शुभारंभ राधाकृष्ण एवं कथा वाचक स्व. डांगरेजी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। भजन गायक गोविंद भार्गव ने आवाज का जादू बिखेरा। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित भजन में कहा कि किशोरी इतना तो कीजो, बास बरसाने को दीजो, जैसे भजनों को श्रोताओं की वाहवाही लूटी। श्रोताओं की मांग पर तेरो करेगी भली वृष्भान की लली भक्ति भजनों पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हुए।
देर रात तक चले भजन संध्या में धार्मिक भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष रूपकिशोर कुशवाह, भाजपा नेता रजनीकात माहेश्वरी, मुकेश माहेश्वरी, राजेंद्र बौहरे, नरेंद्र माहेश्वरी, निर्भय यादव, विनयराज पन्नू, मयंकराज मिश्रा, संजीव माहेश्वरी, हिमांशु बघेल, राकेश बिड़ला एडवोकेट, गोपाल माहेश्वरी, संजीव कुमार पल्तानी, कृष्णमुरारी दरगढ़, राहुल बिड़ला, राकेश अग्रवाल, मुकेश शक्ची, गिरवर गोपाल, गुंजन अग्रवाल, अशोक माहेश्वरी, गुग्गल, विवेक सहित बड़ी संख्या में भजनप्रेमी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।