योजना का लाभ उठाएं शिक्षित बेरोजगार
जागरण संवाददाता, कासगंज (एटा) : जनपद के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना संचालित है। शिक्षित बेरोजगार योजना के तहत 5 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। योजना में 25 लाख रुपये का ऋण प्रदान किया जाएगा।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एस.पी. निगम ने बताया कि उद्यम स्थापित करने के लिए 25 लाख रुपये तक बैंक रुपये प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना संचालित है। ऋण प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदनपत्र 5 जुलाई तक जिला उद्योग केंद्र कासगंज में जमा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उद्योग क्षेत्र की परियोजना लागत 25 लाख रुपये तथा सेवा क्षेत्र में 10 लाख रुपये तक बैंकों द्वारा ऋण प्राप्त किया जा सकता है। शहरी क्षेत्र के सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थियों को 15 प्रतिशत तथा महिला व अन्य आरक्षण प्राप्त लाभार्थियों को 25 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थियों को 25 प्रतिशत एवं महिला व अन्य आरक्षण प्राप्त लाभार्थियों को 35 प्रतिशत अनुदान, बैंक द्वारा वितरित ऋण पर दिया जाएगा।
18 वर्ष से अधिक आयु के न्यूनतम कक्षा 8 तक शिक्षा प्राप्त उद्यम स्थापित करने के इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन पत्र बैंक का ऋण स्वीकृति सहमति पत्र, शैक्षिक योग्यता, मूल निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतियों सहित 5 जुलाई तक कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।