Deoria News: भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को फोन पर धमकी दे रहा था युवक, पुलिस ने चार टीम बनाकर किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने दो दिन पहले सदर विधायक को फोन पर धमकी दे दी थी। पुलिस ने आरोपी ...और पढ़ें

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। जागरण
जागरण संवाददाता, देवरिया। दो दिन पूर्व एक पत्रकार को फोन कर पत्रकार व सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को धमकी देने के मामले में पुलिस को रविवार को सफलता मिल गई। एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित रोहित यादव पुत्र बैजनाथ यादव, निवासी ग्राम सोनाड़ी थाना भलुअनी देवरिया का रहने वाला है। कोतवाली में वादी की तहरीर पर धारा 351(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी।
एसपी ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कुल चार टीम में लगाई थी। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित को सोनाडी से गिरफ्तार किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।