युवक को बेरहमी से पीटा फिर चप्पल पर थूक कर चटवाया, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को दी गई तहरीर
एक वायरल वीडियो में एक युवक को बेरहमी से पीटा गया और उसे चप्पल पर थूक कर चाटने के लिए मजबूर किया गया। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना से लोगों में आक्रोश है।

जागरण संवाददाता, देवरिया। घर से बुलाकर बगीचे में ले जाकर एक युवक की मनबढ़ों ने न सिर्फ बेरहमी से पिटाई की, बल्कि चप्पल पर थूक कर चटवाया। युवक की पिटाई व थूक कर चटवाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
आरोप है कि स्वजन जब पूछने गए तो मनबढ़ों ने उनके घर पर ईंट पत्थर भी फेंका। युवक की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर मनबढ़ों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने चार आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गोबराई खास के रहने वाले अभिषेक विश्वकर्मा की आसपास के कुछ मनबढ़ युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उसके बाद मनबढ़ युवकों ने देख लेने की धमकी दी।
दो दिन पूर्व अपने दरवाजे पर युवक अकेले खड़ा था। तभी मनबढ़ उसे पास के बगीचे में बुलाकर ले गए और उसकी बेल्ट से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।
यही नहीं, चप्पल पर थूक कर चटवाया। इसका वीडियो बनाया और उसे रविवार की शाम प्रसारित कर दिया। इसकी सूचना पिटाई से घायल युकक की मां को मिली तो उसने मनबढ़ युवकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कोतवाली को सूचना दी।
पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तलाश की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।