Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक खुराक दवा खाएंगे, फाइलेरिया दूर भगाएंगे

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 05 May 2022 11:43 PM (IST)

    देवरिया राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बैतालपुर ब्लाक के ि ...और पढ़ें

    Hero Image
    एक खुराक दवा खाएंगे, फाइलेरिया दूर भगाएंगे

    देवरिया: राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बैतालपुर ब्लाक के सिरजम में सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च ( सीफार) संस्था के सहयोग से फाइलेरिया सपोर्ट ग्रुप के सदस्यों व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने रैली निकालकर ग्रामीणों को फाइलेरिया से बचाव के प्रति जागरूक किया। फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा के सेवन की शपथ भी ली गई। रैली में सपोर्ट ग्रुप के सदस्य और विद्यालय के बच्चे हाथों में फाइलेरिया से बचाव का बैनर लेकर 'एक खुराक खाएंगे, फाइलेरिया दूर भगाएंगे' का नारा लगाते हुए चल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैली से पूर्व फाइलेरिया पीड़ित सपोर्ट ग्रुप के सदस्य 51 वर्षीय पौहारी ने अपने दर्द को साझा करते हुए कहा कि फाइलेरिया के कीटाणु स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में भी हो सकते हैं। थोड़ी सी लापरवाही स्वस्थ शरीर को हाथी पांव का शिकार बना सकती है। इसके लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। फाइलेरिया से बचाव को लेकर 12 से 27 मई तक आयोजित एमडीए राउंड (सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम) में फाइलेरिया से बचाव की दवा की एक खुराक लोगों को दी जाएगी। साल में एक बार पांच साल तक लगातार दवा सेवन से फाइलेरिया से बचा जा सकता है।

    फाइलेरिया सपोर्ट ग्रुप के 45 वर्षीय विनोद ने कहा कि फाइलेरिया से मुक्ति के लिए दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती व गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर सभी को दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया को हाथीपांव भी कहते हैं। शुरुआत में इसके लक्षण नहीं दिखते, लेकिन बाद में हाथ, पैरों के साथ महिलाओं के स्तन एवं पुरुषों के अंडकोष में सूजन आ जाता है। उन्होंने लोगों से फाइलेरिया के प्रति जागरूक रहने की अपील की।

    विद्यालय के धीरज कुमार मिश्रा, घनश्याम, राजकुमार कनौजिया, ममता, ऋतु श्रीवास्तव, सीफार के अश्वनी चतुर्वेदी, मंजू यादव, रत्नेश्वर दीक्षित, गोविद यादव सहित विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।