Deoria News: देवरिया में साइकिल से घर जा रहे सब्जी दुकानदार की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
रामपुर कारखाना के पिपराइच गांव के रहने वाले 55 वर्षीय गब्बूलाल मद्धेशिया शहर के मोतीलाल स्थित सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का कार्य करते थे। रात को वह अपनी दुकान बंद कर साइकिल से घर जा रहे थे इस बीच धनौती खुर्द के समीप उनको किसी ने चाकू घोप दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर गए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जासं, देवरिया। दुकान बंद कर घर जा रहे साइकिल सवार सब्जी दुकानदार की चाकू मारकर मंगलवार की रात सदर कोतवाली के धनौती खुर्द के समीप हत्या कर दी गई। दुकानदार की हत्या के बाद सनसनी फैल गई।
अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। एएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही जल्द घटना का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया।
रामपुर कारखाना के पिपराइच गांव के रहने वाले 55 वर्षीय गब्बूलाल मद्धेशिया शहर के मोतीलाल स्थित सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का कार्य करते थे। रात को वह अपनी दुकान बंद कर साइकिल से घर जा रहे थे, इस बीच धनौती खुर्द के समीप उनको किसी ने चाकू घोप दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर गए।
कुछ देर बाद रास्ते से गुजर रहे गांव के संजीत यादव की नजर पड़ी तो उन्होंने परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी दी। स्वजन मौके पर पहुंचे और गब्बूलाल को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी, सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।