पेट दर्द व उल्टी-दस्त से दो सगी बहनों की मृत्यु
भैंसहापार गांव की रहने वाली थीं दोनों बहनें स्वजन ने स्याही नदी किनारे अंतिम संस्कार किया

जासं, बनकटा, देवरिया: पेट दर्द, उल्टी-दस्त व मुंह से झाग निकलने से सोमवार की रात दो सगी बहनों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने गांव जाकर मामले की जानकारी ली। स्वजन ने स्याही नदी तट पर दोनों बच्चियों का अंतिम संस्कार किया।
बनकटा के अहिरौली बघेल के भैंसहापार टोला निवासी अमरेश कुशवाहा की दो पुत्रियां छह वर्षीया शिवानी व दो वर्षीया सोनाक्षी सोमवार की शाम बाग में खेल रही थीं। स्वजन के मुताबिक, दोनों बच्चियों ने कच्चा आम खा लिया, जिसके कारण कुछ देर बाद दोनों के पेट दर्द व उल्टी-दस्त के साथ ही मुंह से झाग निकलने लगा। हालत गंभीर देखकर सोनाक्षी को लेकर सिवान जनपद के रेफरल अस्पताल मैरवा लेकर गए, जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति जिला अस्पताल सिवान रेफर कर दिया। रास्ते में ही सोनाक्षी ने दम तोड़ दिया। उसके कुछ देर बाद शिवानी की हालत बिगड़ गई। उसे लेकर बनकटा पीएचसी ले गए, जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार किया। स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। स्वजन बच्ची को लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर भाटपाररानी पीएचसी ले गए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि बच्चियों की मृत्यु की जानकारी होने पर पुलिस गांव में गई थी। स्वजन ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। बनकटा पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. नवीन सिंह ने बताया कि रात में करीब 8.20 बजे बच्ची शिवानी को लेकर स्वजन आए थे। मुंह से झाग निकल रहा था। सहयोगी डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।