Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    देवरिया में दो नाबालिग बहनें स्कूल से लापता, स्वजन परेशान, दिल्ली में मिलीं

    Updated: Sat, 25 Oct 2025 09:36 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से दो नाबालिग सगी बहनें लापता हो गई हैं। दोनों स्कूल से वापस घर नहीं लौटीं। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दोनों लड़कियां दिल्ली में मिली हैं। 

    Hero Image

    बच्चियों के घर नहीं पहुंचने से स्वजन परेशान। जागरण

    संवाद सूत्र, पथरदेवा। बंजरिया पोखरभिंडा गांव की रहने वाली दो नाबालिग सगी बहनें शुक्रवार को स्कूल जाने के बाद से लापता हो गईं। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर स्वजन परेशान हो गए। उन्होंने स्कूल पहुंचकर प्रबंधक से जानकारी ली, जहां बताया गया कि दोनों छात्राओं को अन्य बच्चों के साथ स्कूल वाहन से गांव में उतारा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजनों ने आस-पड़ोस में काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद छात्राओं की मां रुबीना खातून, पत्नी सदारत अली ने पुलिस को तहरीर देकर सूचना दी। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्रियां फलक 13 वर्ष और महक 11 वर्ष रोज की तरह शुक्रवार को स्कूल गई थीं, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटीं।

    स्कूल से नहीं, गांव से लापता दोनों सगी बहनें दिल्ली में मिलीं 

     तरकुलवा थाना क्षेत्र के बंजरियापोखरभिंडा गांव की रहने वाली दो नाबालिग सगी बहनें जो शुक्रवार को स्कूल जाने के बाद से लापता थीं, वे दिल्ली में सकुशल मिली हैं।

    शनिवार को दिल्ली जीआरपी पुलिस ने दोनों बच्चियों को बरामद किया और इस संबंध में तरकुलवा थाने एवं स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया। जानकारी के अनुसार, दोनों बहनों ने मोबाइल पर बातचीत में बताया कि स्कूल वाहन उन्हें गांव में उतारने के बाद चली गईं। इसके बाद कुछ अज्ञात लोग पीछे से पकड़कर ले गए थे।

    थानाध्यक्षमृत्युंजय राय ने बताया कि दोनों बच्चियों को सुरक्षित वापस लाने के लिए थाने की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई है।