Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Deoria News: लूट की घटना को अंजाम देने आए चेन स्नेचर पुलिस मुठभेड़ में घायल, दो गिरफ्तार

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 07:40 AM (IST)

    देवरिया के खुखुंदू में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो चेन स्नेचरों को गिरफ्तार किया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उनके पास से चेन नकदी और हथियार बरामद किए हैं। पूछताछ में उन्होंने कई चेन स्नेचिंग की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है।

    Hero Image
    देवरिया मेडिकल कॉलेज में बदमाश का चल रहा इलाज। जागरण

    जागरण संवाददाता देवरिया। खुखुंदू पुलिस ने गुरुवार की रात खुखुंदू थाना क्षेत्र के मगहरा मुसैला मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान दोघड़ा गांव के समीप मुठभेड़ के दौरान दो चेन स्नेचरों को गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि दूसरा बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने फायरिंग की और गोली बदमाश के दाहिने पैर के घुटने के नीचे लगी। वह गिर गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उपचार के लिए उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।

    अभिषेक निषाद पुत्र राम जनक निषाद निवासी बहसुआ थाना बड़हलगंज व विश्वजीत नाम के बदमाश के मुसैला के समीप होने की सूचना पर खुखुंदू पुलिस को मुखबिर ने दी। पुलिस ने घेराबंदी की तो एक बदमाश विश्वजीत पकड़ लिया गया जबकि दूसरा अभिषेक वहां से भागने लगा।

    जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली उसके दाहिने पैर के घुटने के नीचे मारी और वह गिर गया। मेडिकल कॉलेज में एडिशनल एसपी अरविंद वर्मा, सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी, कोतवाल दुर्गेश कुमार सिंह आदि मौजूद है।

    गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि वह खुखुंदू में दो, चौरी चौरा व कोतवाली में एक एक चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिये हैं। एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि दोनों बदमाश चेन स्नेचर हैं। दोनों के पास से चेन, नकदी व असलहा बरामद हुआ है।