Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoria Accident: बोलेरो व टेंपो की भिड़ंत में युवक की मौत, लोगों ने जाम की सड़क

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 12:15 PM (IST)

    भटपार रानी-भिंगारी मार्ग पर छपिया के पास एक बोलेरो और टेम्पो की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया जिससे यातायात बाधित हो गया। पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    भाटपार रानी- भिंगारी मार्ग के छपिया दक्षिण टोला के पास बोलेरो और टेंपो में भिड़ंत। जागरण

    जागरण संवाददाता, भिंगारी बाजार। भाटपार रानी-भिंगारी बाजार मुख्य मार्ग के ग्राम छपिया दक्षिण टोला में शुक्रवार की सुबह एक बोलेरो और टेंपो की भिड़ंत हो गई। जिससे टेंपो वही पलट गया। जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गई। हादसे से नाराज लोगों ने गांव के पास मार्ग जाम कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगभग घंटेभर चले इस जाम में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। थानाध्यक्ष के समझाने के बाद प्रदर्शनकारी माने और जाम समाप्त किया। तब जाकर आवागमन शुरू हो सका और लोगों ने राहत की सांस ली।

    छपिया दक्षिण टोला में अनियंत्रित बोलेरो ने टेंपो में ठोकर मार दी। जिससे टेंपो पलट गया। जिसमें सड़क के किनारे खड़ा छपिया का रहने वाला 19 वर्षीय युवक राकेश कुशवाहा पुत्र मेवालाल कुशवाहा टेंपो में दब गया। आस-पास मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए भाटपार रानी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    सूचना पर पहुंची खामपार पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। उधर, मृत्यु की सूचना मिलते ही स्वजन में चीख पुकार मच गई। स्वजन दहाड़ मारकर रोने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने भाटपार रानी-भिंगारी मार्ग छपिया के निकट जाम कर दिया। कुछ ही देर बाद घटनास्थल पर थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी मयफोर्स पहुंच गए।

    थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर लगभग एक घंटा के बाद जाम समाप्त कराया। थानाध्यक्ष खामपार महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि बोलेरो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है। टेंपो पुलिस के कब्जे में है। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर बोलेरो की पहचान की जा रही है। जल्द ही वह भी पुलिस के शिकंजे में होगा।