Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: टीन शेड के पाइप में करंट उतरने से सेना के जवान सहित तीन लोगों की मौत, पांच की हालत गंभीर

    Updated: Fri, 23 May 2025 08:06 PM (IST)

    गांव के एक घर में बाहर टीन शेड लगाया जा रहा था। जिसके सहयोग के लिए गांव के लोग आए थे। इस दौरान पाइप में करंट उतर गया और टीनशेड पकड़े सभी लोग इसकी चपेट में आ गए। जिसमें तीन लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई एवं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लोगों का हाल जानने के लिए राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम पहुंचीं।

    Hero Image
    गांव के एक घर में बाहर टीन शेड लगाया जा रहा था। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, देवरिया । लार क्षेत्र के जनुआ गांव में शुक्रवार की शाम टीनशेड लगाते समय अचानक करंट उतर गया, जिसकी वजह से आठ लोग इसकी चपेट में आ गए। जिसमें तीन लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई एवं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गांव में चीख पुकार मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि गांव के एक घर में बाहर टीन शेड लगाया जा रहा था। जिसके सहयोग के लिए गांव के लोग आए थे। अचानक पाइप में करंट उतर गया और टीनशेड पकड़े सभी लोग करंट की चपेट में आ गए। काफी प्रयास के बाद सभी को करंट से अलग किया गया।

    इस दौरान 27 वर्षीय सेना के जवान मोनू पांडेय, 18 वर्षीय पवन कुशवाहा और 22 वर्षीय शिवम उर्फ गुंजन पांडेय की मौत हो गई। हादसे में 22 वर्षीय वेद प्रकाश पांडेय, 22 वर्षीय अजय रजक, 25 वर्षीय जयशंकर शर्मा, 45 वर्षीय शत्रुघन पांडेय, 50 वर्षीय कृष्ण बिहारी पांडेय गंभीर रूप से झुलस गए।

    उपचार के लिए सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार पहुंचाया गया। जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सक ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया रेफर कर दिया।

    मेडिकल कॉलेज पहुंचीं राज्य मंत्री

    घटना की सूचना पाते ही महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज में घटना में घायल लोगों का हाल जानने के लिए राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम पहुंचीं। उन्होंने घायलों का हाल जाना और मेडिकल कॉलेज प्रशासन को उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने क्या निर्देश दिया।