Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरिया: बिना पार्किंग की सुविधा के चल रहे 40 शापिंग कांप्लेक्स, सड़कों पर जाम; नियमों की अवहेलना बता पुलिस काट रही चालान

    By PAWAN KUMAR MISHRAEdited By: riya.pandey
    Updated: Sat, 25 Nov 2023 05:40 PM (IST)

    सीमा विस्तार के बाद नगर पालिका परिषद की जनसंख्या 1.81 लाख पहुंच गई है लेकिन पार्किंग की सुविधा न होने पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि नगर पालिका परिषद की ओर से पार्किंग की सुविधा उपलब्ध न होने से जाम की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 40 से अधिक शापिंग कांप्लेक्स संचालित हो रहे हैं। पार्किंग की...

    Hero Image
    बिना पार्किंग व्यवस्था के चल रहे 40 शापिंग कांप्लेक्स

    जागरण संवाददाता, देवरिया। विकास भवन में तैनात पीसीएस अधिकारी की निजी चार पहिया गाड़ी लेकर चालक मालवीय रोड पर सामान खरीदने गया था। सड़क किनारे कुछ मिनट ही गाड़ी खड़ी थी। इसी बीच यातायात पुलिस ने चालान कर दिया।

    अधिकारी के मोबाइल पर संदेश आया तो वह माथा पीटने लगे। उन्होंने यातायात पुलिस से संपर्क कर इसकी जानकारी दी। इसी तरह आनंद नगर की रहने वाली आभा अपने पति के साथ शहर के सिंधी मिल कालोनी की तरफ गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर डिकी से सामान निकालने लगीं। पुलिस ने इसे यातायात नियम का उल्लंघन माना व वाहन का चालान कर दिया। यह दो मामले बानगी भर हैं।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    शहर में बाजार के लिए आने वाले लोगों को वाहन खड़ी करने के लिए पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है, जहां लोग वाहन खड़ी कर अपने जरूरी कार्य निपटा सकें।

    सुविधा न होने पर उठ रहे सवाल

    सीमा विस्तार के बाद नगर पालिका परिषद की जनसंख्या 1.81 लाख पहुंच गई है, लेकिन पार्किंग की सुविधा न होने पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि नगर पालिका परिषद की ओर से पार्किंग की सुविधा उपलब्ध न होने से जाम की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है।

    बिना पार्किंग चल रहे 40 से अधिक शापिंग कांप्लेक्स

    नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 40 से अधिक शापिंग कांप्लेक्स संचालित हो रहे हैं। पार्किंग की सुविधा न होने से लोग सड़क पर ही वाहन खड़ा कर खरीदारी के लिए जाते हैं। जिससे जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। लोगों का कहना है कि शापिंग माल का मानचित्र स्वीकृति में खेल किया जाता है। मानचित्र में पार्किंग की व्यवस्था दर्शाया जाता है, लेकिन कई जगहों पर उसका अस्तित्व नहीं है। कुछ लोगों ने किराए पर पार्किंग की व्यवस्था की है, लेकिन मानक अनुरूप नहीं होने पर सवाल उठ रहे हैं।

    यहां लगता है हर दिन जाम

    शहर के कोआपरेटिव चौराहा से हनुमान मंदिर, भीखमपुर रोड, मालवीय रोड स्थित ओवरब्रिज के पास, मोहन रोड, मोतीलाल रोड, कोतवाली रोड, जलकल रोड, सिविल लाइंस, रोडवेज, भटवलिया आदि जगहो पर जाम की समस्या बनी रहती है।

    जिला उद्योग व्यापार मंडल देवरिया महामंत्री योगेश सिंह के अनुसार, व्यापार बंधु की बैठक में पार्किंग की सुविधा के लिए मुद्दा जोरशोर से हर बार उठाया जाता है। जिला प्रशासन व नगर पालिका के अधिकारियों की ओर से केवल आश्वासन मिलता है। अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

    नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अलका सिंह ने कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री व परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने पुराने बस अड्डे को हाइटेक पार्किंग बनाने का आश्वासन दिया है। इसके लिए प्रयास चल रहा है। अगर यह जगह मिल जाती है तो पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें - चुनाव के लिए नहीं बल्कि हिंदुओं की श्रद्धा व सम्मान के लिए बन रहा है राम मंदिर: प्रवीण तोगड़िया