राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का बड़ा योगदान: देवेंद्र प्रताप
आल इंडिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन के तत्वावधान व उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ से आयोजन किया
देवरिया: आल इंडिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन के तत्वावधान व उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ से बुधवार को मंडल स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला का आयोजन किया गया। कसया रोड स्थित एक विवाह भवन में आयोजित कार्यशाला दो सत्रों में चला। मंडल के जनपदों देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज व गोरखपुर के 216 शिक्षकों ने शैक्षिक नवाचार का माडल प्रस्तुत किया। उन्हें प्रमाण-पत्र दिए गए।
मुख्य अतिथि एमएलसी देवेंद्र प्रताप ¨सह ने कहा कि शिक्षा का सारा दारोमदार शिक्षकों पर है। इस चुनौती को शिक्षक समाज ने स्वीकार किया है। निश्चित रूप से आप राष्ट्र निर्माण के रूप में कार्य कर रहे हैं। शिक्षा में नवाचार लाकर सरकार ने इसे और उपयोगी बनाया है। प्राथमिक शिक्षा की दशा व दिशा बदलने के लिए सरकार लीक से हटकर विद्यालयों में संसाधनों की व्यवस्था कर रही है। अब विद्यालय के रखरखाव को लेकर ¨चता करने की जरूरत नहीं है। विधायक कमलेश शुक्ला ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा के विकास के लिए प्रदेश सरकार ने अनेक कदम उठाया है। सीडीओ राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि नवाचार के जरिये ही बेसिक शिक्षा की गरिमा बढ़ाई जा सकती है। आज प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य में काफी सुधार हुआ है, लेकिन छात्रों की संख्या कम है, उसे बढ़ाने की जरूरत है। परिषदीय विद्यालयों के प्रति समाज की धारणा बदलने की जरूरत है। राष्ट्रीय सचिव संजय मिश्र ने कहा कि संगठन के लोगों की जीवंत सोच की उपज यह कार्यशाला है। उन्होंने शिक्षा में परिवर्तन का आह्वान किया। अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय महासचिव कमलाकांत तिवारी ने कहा कि लोगों में धारणा बन गई है कि प्राथमिक शिक्षक पढ़ता नहीं है। आज नवाचार कार्यशाला में इस धारणा को तोड़ दिया गया है। कार्यशाला को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी माधव जी तिवारी, प्रदेश प्रभारी मनोज कुमार ¨सह, डा.अंतर्यामी ¨सह, अनिल कुमार भारती, विजय कुमार ¨सह, राघवेंद्र वीर शाही, गो¨वद ¨सह, अशोक कुमार ¨सह, अतुल कुमार मिश्र, राजेश मिश्र आदि ने संबोधित किया। संचालन सुरेंद्रदेव मिश्र मिश्र ने किया। इस मौके पर शिवाकांत मिश्र, अवनीश दीक्षित, राजेश मिश्र, करुणेश तिवारी, राम बालक ¨सह, जयनाथ प्रजापति, प्रियव्रत गिरीश तिवारी, अलकेश पांडेय, राजू मणि, विवेकानंद शर्मा, नर्वदेश्वर मणि आदि मौजूद रहे।
---------------------------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।