Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाइपलाइन से होगी आपूर्ति, डिपो की भंडारण क्षमता भी तीन गुना बढ़ेगी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jun 2018 11:34 PM (IST)

    पवन कुमार मिश्र, देवरिया : इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के बैतालपुर डिपो को हाल में कई सहूलियतें ...और पढ़ें

    Hero Image
    पाइपलाइन से होगी आपूर्ति, डिपो की भंडारण क्षमता भी तीन गुना बढ़ेगी

    पवन कुमार मिश्र, देवरिया :

    इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के बैतालपुर डिपो को हाल में कई सहूलियतें मिलने वाली है। इसके तहत बरौनी रिफाइनरी से अंडरग्राउंड पाइपलाइन नेटवर्क के जरिये पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाने की कवायद तेज हो गई है। अगले साल तक पाइपलाइन का कार्य पूरा हो जाने की उम्मीद है। इसके अलावा बैतालपुर डिपो की भंडारण क्षमता भी 30 हजार किलोलीटर से बढ़ाकर भी एक लाख किलोलीटर करने की तैयारी है। इससे आपात स्थिति में पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति में रुकावट नहीं आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरौनी रिफाइनरी से पटना-मुगल सराय व इलाहाबाद होकर कानपुर तक पाइपलाइन गई है। पटना में पं¨पग कम डिलीवरी स्टेशन है। पटना से सिवान तक पाइपलाइन बिछाई जा रही है। अब सिवान से दो पाइपलाइन बिछाने का कार्य जारी है। एक मोतीहारी होकर अमलेखगंज नेपाल को तो दूसरा बैतालपुर डिपो को जोड़ेगी। सिवान-बैतालपुर के बीच 201 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाने का कार्य जारी है, जो जिले के 80 गांवों से गुजरेगी।

    -------------

    छह जिलों के अलावा नेपाल को होती है आपूर्ति

    इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के बैतालपुर डिपो से देवरिया, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर व संतकबीर नगर के अलावा नेपाल को डीजल, पेट्रोल व केरोसिन की आपूर्ति होती है। इसकी भंडारण क्षमता तीन गुना बढ़ाने के लिए कार्रवाई चल रही है। पर्यावरण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र का इंतजार है। इसके बाद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। भंडारण क्षमता में वृद्धि में तीन वर्ष का समय लग सकता है।

    --------

    पार्किंग के लिए भूमि की तलाश

    बैतालपुर डिपो से प्रतिदिन करीब 200 टैंकरों से विभिन्न जिलों को पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति होती है। पार्किंग के लिए जगह कम होने से यहां काफी असुविधा हो रही है। इसको देखते हुए करीब आठ हेक्टेयर भूमि खरीदने के लिए आइओसीएल किसानों से बातचीत कर रहा है। भूमि उपलब्ध होने से पार्किंग की सुविधा बढ़ जाएगी। सड़क किनारे वाहन नहीं खड़े करने पड़ेंगे।

    ---

    पाइपलाइन परियोजना मार्च 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसके पूर्ण होने पर पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति सुरक्षित तरीके से होगी। नुकसान नहीं के बराबर होगा। रैक से आपूर्ति होने पर चोरी व नुकसान का खतरा बना रहता है। डिपो की भंडारण क्षमता भी तीन गुना की जाएगी।

    - राहुल जायसवाल, वरिष्ठ निर्माण प्रबंधक, आइओसीएल बैतालपुर