Deoria News: छात्र नेता विशाल की हत्या का मुख्य आरोपित पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुरानी रंजिश में किया कत्ल
हौलीबलिया गांव के रहने वाले करणी सेना से संबद्ध एवं छात्र नेता विशाल सिंह को शनिवार की रात घर से बुलाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर चार नामजद व अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण सोमवार को एडीजी डा.केएस प्रताप कुमार मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में जानकारी ली।

जागरण संवाददाता, देवरिया। एकौना थाना क्षेत्र के हौली बलिया के विशाल सिंह हत्या कांड के मुख्य आरोपित को पुलिस ने मंगलवार की भोर में मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपित के पैर में गोली लगी है। उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी मेडिकल कालेज पहुंच जानकारी ली।
हौली बलिया के रहने वाले विनीत सिंह के 22 वर्षीय एकलौते पुत्र विशाल सिंह को शनिवार की रात साढ़े आठ बजे किसी ने मोबाइल फोन कर गांव के बाहर बुलाया। इसके बाद उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुख्य आरोपित बघड़ा के समीप पहुंचने वाला है।
पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो की फायरिंग
सूचना के बाद एसओजी व पुलिस की दो अन्य टीमें भी पहुंच गई। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस कर्मियों ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की। जिसमें हत्यारोपित के पैर में गोली लग गई। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद रजा खान निवासी घोषीपुरवा थाना शाहपुर जिला गोरखपुर बताया।
पुरानी रंजिश की हत्या
उसने बताया कि विशाल सिंह से उसकी पुरानी रंजिश रही है। उसी रंजिश में बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद पुलिस ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। पुलिस इस घटना में शामिल अब अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
मुख्य आरोपित को अस्पताल लेकर जाते पुलिसकर्मी।
मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती
अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने युवक की हत्या में शामिल मुख्य आरोपित को मुठभेड में गिरफ्तार किया गया है। पैर में गोली लगने के बाद उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुरानी रंजिश में उसने हत्या की थी।
विशाल सिंह हत्या के मामले में लापरवाही बरतने पर एकौना के थानाध्यक्ष निलंबित
एकौना क्षेत्र के हौलीबलिया गांव में शनिवार की रात छात्र नेता विशाल सिंह की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष दिलीप पांडेय को सोमवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान थानाध्यक्ष की लापरवाही पाई गई। जिसको लेकर थानाध्यक्ष दिलीप पांडेय को निलंबित कर उप निरीक्षक अभिषेक राय को एकौना का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
संबंधित खबरः UP News: देवरिया जिले में युवक की चाकू मारकर हत्या, गांव में तनाव; पुलिस बल तैनात
ये भी पढ़ेंः Bareilly News: कैफे संचालक को दबंगों ने गिरा-गिराकर पीटा, खाने के बिल के 200 रुपये को लेकर हुआ विवाद
पिता ने लगाई शस्त्र लाइसेंस की गुहार
हौलीबलिया के विशाल सिंह हत्या के बाद स्वजन ने अपनी सुरक्षा के प्रति आशंका जताई है। घर घटना के बारे में जानकारी लेने पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारियों से पिता विनीत सिंह ने शस्त्र लाइसेंस देने की गुहार लगाई है। घटना के लिए मुकामी पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। थानाध्यक्ष को तत्काल बर्खास्त करने मांग की। उन्होंने उनके ऊपर अपराधियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।