Deoria News: रुपये के लिए मां से विवाद करने पर पिता ने किया विरोध, गुस्से में बेटे ने चाकू घोंपा; मौत
उत्तर प्रदेश के लार में एक दुखद घटना घटी जहाँ एक बेटे ने अपनी माँ के साथ पैसे के विवाद के बाद अपने पिता को चाकू मारकर हत्या कर दी। घायल पिता को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। परिवार में मातम छाया हुआ है।

जागरण संवाददाता लार। रुपये के लिए मां से विवाद करने पर पुत्र ने पिता काे मंगलवार की शाम छह बजे चाकू घोंप दिया। आनन-फानन में जख्मी पिता को आसपास के लोग सीएचसी उपचार के लिए ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक के भाई ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।
कस्बे के धवरिया वार्ड के रहने वाले चंदन चौहान उम्र 45 वर्ष पुत्र राम नरेश का लार थाने से थोड़ी ही दूर धवरिया गेट के समीप कटरा व मकान है। वहीं पर चंदन व उसकी पत्नी के बीच रुपये को लेकर विवाद हो होने लगा। चंदन अपनी पत्नी से रुपये मांग रहा था, वह देने को तैयार नहीं थी।
विवाद के दौरान चंदन का पुत्र रणधीर पहुंचा और कटरे की अपनी इलेक्ट्रिक की दुकान से चाकू ले आया और अपने पिता पर प्रहार कर दिया। चाकू चंदन के पेट व सीने में लगी। जिससे वह कराहते हुए गिर पड़े। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी सूचना पुलिस को दी।
प्रभारी निरीक्षक उमेश वाजपेयी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को सीएचसी लार पहुंचाए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चंदन की मृत्यु से परिवार में मातम छा गया है। मृतक के परिवार में पत्नी रेखा, दो पुत्र रणधीर 26 वर्ष व राहुल 24 वर्ष और एक गोद ली हुई बेटी अलका है।
आरोपित पुत्र भाई बहनों में बड़ा है। सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। सीओ दीपक शुक्ला ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। छानबीन की जा रही है। मृतक के भाई सुधीर ने तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।