Deoria News: धनंजय पाल की हत्या का पर्दाफाश, भतीजे ने 50 हजार सुपारी देकर कराई थी हत्या; वजह हैरान करने वाली
देवरिया के रुद्रपुर में विद्यालय प्रबंधक धनंजय पाल की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। संपत्ति विवाद में भतीजे ने 50 हजार रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन की तलाश जारी है। मृतक के भतीजे का संपत्ति को लेकर विवाद था जिसके चलते उसने हत्या की साजिश रची और हत्यारों को पैसे भी दिए।

जागरण संवाददाता, देवरिया। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में विद्यालय के प्रबंधक धनंजय पाल पुत्र शंकर पाल की हत्या का पुलिस ने शुक्रवार की रात पर्दाफाश कर दिया। धनंजय की हत्या उसके भतीजे ने संपत्ति विवाद में कराई है। उसने हत्या के लिए बदमाशों को 50 हजार रुपये सुपारी दी थी।
घटना में शामिल दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शेष तीन आरोपितों की तलाश की जा रही है। एसपी ने पर्दाफाश के लिए पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम दिया। एएसपी अरविंद वर्मा ने बताया कि 55 वर्षीय धनंजय पाल की पिछले शनिवार की रात विद्यालय में सोते समय सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने इस मामले में मृतक के भतीजे मृत्युंजय पाल पुत्र स्व. हरिलाल पाल व अमन निषाद पुत्र रामनरेश निषाद को गिरफ्तार किया। आरोपित भतीजा मृत्युंजय पाल से मृतक का संपत्ति व जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद था।
भतीजे ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। 50 हजार रुपये की सुपारी देकर अपने कुल्हाड़ी से हत्या करवा दी। उसने हत्या के बाद हत्यारोपितों को दो हजार व 13 हजार रुपये फोन-पे के जरिये भुगतान किया। शेष रकम बाद में देने को कहा था।
गिरफ्तारी में रुद्रपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को सफलता मिली है। अभी तीन आरोपित कमरुद्दीन उर्फ तालीवान पुत्र रमजान व अभिषेक उर्फ भोलू पुत्र रामनाथ प्रसाद व राहुल पुत्र भजन निवासीगण पटखौली थाना सुरौली की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
मृतक से सौतेले बेटे का भी है रिश्ता
हत्यारोपित भतीजा मृत्युंजय पाल के पिता की काफी पहले मृत्यु हो गई थी। उसके बाद मृतक धनंजय ने उसकी मां से शादी कर ली। मृत्युंजय मृतक का सौतेला बेटा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।