श्रीराम का जन्म होते बजी बधाई, गूंजा जय श्रीराम
नवरात्र के अंतिम दिन कन्या पूजन के साथ ही भोजन कराकर लोगों ने आशीर्वाद लिया। शहर से लेकर ग्रामीणांचल में पूरे दिन पूजन-अर्चन का दौर चला। देवी मंदिरों ...और पढ़ें

देवरिया : नवरात्र के अंतिम दिन कन्या पूजन के साथ ही भोजन कराकर लोगों ने आशीर्वाद लिया। शहर से लेकर ग्रामीणांचल में पूरे दिन पूजन-अर्चन का दौर चला। देवी मंदिरों में पूजन-अर्चन को लेकर भीड़ रही तो घरों में लोगों ने विधि-विधान से पूजन किया। शहर के श्रीराम जानकी मंदिर में श्रीराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उधर रात में रामनवमी पर परंपरागत ढंग से पूजा की गई। दिन में बारह बजे भगवान श्रीराम का जन्म होते ही बधाई से समूचा माहौल श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा।
श्रीराम जानकी मंदिर में केशव तिवारी ने जुग-जुग जिअ तू ललनवा.., श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में..आदि गीत प्रस्तुत किया। यहां अरुण बरनवाल, जावेद अहमद, राजेंद्र जायसवाल, शिव कुमार सर्राफ, सुशील बरनवाल, निखिल सोनी आदि मौजूद रहे। गायत्री मंदिर में हवन-पूजन के साथ बाबू सिंह के संयोजन में पूजन-अर्चन किया गया। बालाजी मंदिर में स्वामी राजनारायणाचार्य जी महराज के संयोजन में नवरात्र के अंतिम दिन पूजा-अर्चना के साथ रामनवमी मनाई गई।
--------------------
पिडी में निकला श्रीराम जन्मोत्सव का जुलूस
मेहरौनाघाट, देवरिया: शनिवार को लार थाना क्षेत्र के पिडी में श्रीराम जानकी कुटी से रामनवमी के दिन पारंपरिक रूप से जुलूस निकला। इसमें श्रीराम की भव्य झांकी सजाई गई। जुलूस कस्बा में भ्रमण कर पुन: रामजानकी कुटी पर जाकर संपन्न हुआ। यहां भंडारा का आयोजन किया गया। जुलूस में ग्राम प्रधान ओमप्रकाश यादव, वृजेश धर दुबे, पूर्णेंदु पांडेय, अमित सिंह बबलू, नीरज सिंह, वीरेंद्र पांडेय, धीरज सिंह, उदय शंकर पति त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। जुलूस की वीडियोग्राफी सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कराई।
---------------------------------
101 कन्याओं का किया गया पूजन
मदनपुर, देवरिया: क्षेत्र के बरांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में नवरात्र के अंतिम दिन 101 कन्याओं का पूजन किया गया। मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करने के साथ ही पूर्णाहुति के बाद कन्याओं को भोजन कराकर आशीर्वाद लिया गया। लोगों के घरों के साथ ही दुर्गा मंदिर में कन्याओं का विधिवत पूजन करने के उपरान्त उन्हें चुनरी ओढ़ा कर तिलक लगाकर उन्हें भोजन कराकर आशीर्वाद लिया गया। इस दौरान मंदिर के पुजारी मुन्ना तिवारी, अजय पांडेय, श्याम बहादुर पांडेय, मुन्ना यादव, गिरधारी पाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
----------------------------------

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।