Deoria News: अवैध संबंध के शक में सुरक्षा गार्ड ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, जेब से बरामद हुआ सुसाइड नोट
देवरिया में एक सुरक्षा गार्ड ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में उसने अपनी पत्नी के अवैध संबंध और पुलिस की निष ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देवरिया। सदर रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की सुबह सुरक्षा गार्ड ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। पुलिस ने तलाशी ली तो उसके जेब से सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपनी पत्नी का किसी से अवैध संबंध व पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर जांच कर रही है।
देवरिया-गोरखपुर रेल मार्ग पर गोरखपुर ओवर ब्रिज के नीचे से पुलिस ने सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद किया। मृतक की पहचान लार थानाक्षेत्र के नदौली गांव के रहने वाले 40 वर्षीय राकेश कुमार तिवारी के रूप में हुई।
मृतक की जेब से डीएम को संबोधित सुसाइड नोट मिला। उन्होंने अपनी पत्नी के किसी अन्य युवक के साथ प्रेम प्रसंग की बात लिखी है। सुसाइड नोट में कहा है कि महिला थाना व बरहज थाना समेत कई अधिकारियों से मदद मांगा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
महिला थाने के हेड कांस्टेबल व अन्य पुलिस कर्मियों पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। एक पूर्व महिला थानेदार पर रुपये की मांग करने का भी आरोप लगाया है।
सुसाइड नोट में मृत राकेश ने पत्नी के प्रेम संबंध और पुलिस उपेक्षा को खुदकुशी की वजह बताया है। वह गाजियाबाद में सुरक्षा गार्ड का कार्य एक कंपनी में करता था। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी और डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची।
जीआरपी के उपनिरीक्षक प्रभात चंद्र पाठक व 112 के हेड कांस्टेबल अवधेश यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक का सिर घटनास्थल से 300 मीटर दूर मंदिर के पास मिला।
जीआरपी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि एक युवक का शव बरामद कर जांच की जा रही है। पाकेट से सुसाइड नोट मिला है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।