Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरिया में हादसा: स्टेयरिंग फेल होने से स्कूल वाहन पलटा, पांच छात्र समेत सात घायल

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 08:43 PM (IST)

    देवरिया के रामपुर कारखाना इलाके में बुधवार सुबह एक स्कूल वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्टेयरिंग फेल होने के कारण वाहन बैजनाथपुर चौराहे के पास खेत में पलट गया। वाहन में सवार पांच छात्रों समेत सात लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें ग्रामीणों ने बाहर निकालकर निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया। स्कूल निदेशक ने बताया कि सड़क में गड्ढे के कारण स्टेयरिंग का नट-बोल्ट खुल गया जिससे हादसा हुआ।

    Hero Image
    देसही देवरिया मार्ग पर थानाक्षेत्र के बैजनाथपुर चौराहे के निकट हुई दुर्घटना

    जागरण संवाददाता, रामपुर कारखाना (देवरिया)। छात्रों को लेकर बुधवार की सुबह स्कूल जा रहा वाहन (टाटा विंगर) स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। यह दुर्घटना थानाक्षेत्र के बैजनाथपुर चौराहे के समीप हुई।

    ग्रामीणों के अनुसार, बस में सवार पांच छात्रों समेत सात को हल्की चोटें आई हैं। ग्रामीणों ने वाहन का फाटक खोलकर सभी को बाहर निकाला। निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया।

    देवरिया शहर के देवरिया-हाटा मार्ग पर पेपर मिल के निकट एसेंट एकेडमी आफ साइंस स्कूल स्थित है। छात्र-छात्राओं को घर से लाने के लिए सुबह वाहन थानाक्षेत्र के देवरिया बुद्धू खां गांव में गया था।

    छात्रा सोफिया खान, तसमिया व मारूफा, छात्र नूर खान व इस्माइल वाहन में सवार हुए। उसी गांव की रहने वाली स्कूल की कोआर्डिनेटर ईरम खान भी सवार हुईं। बैजनाथपुर चौराहे के निकट वाहन की स्टेयरिंग अचानक फेल हो गई।

    वाहन अनियंत्रित होकर धान के खेत में पलट गया। घटना के बाद बच्चों में चीख पुकार मच गई। खेत में काम कर रहे ग्रामीणों व राहगीरों ने वाहन का फाटक खोलकर बच्चों को बाहर निकाला। छात्रा सोफिया का सिर फट गया। अन्य बच्चों को भी चोटें आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालक की सूचना पर स्कूल के स्टाफ पहुंच गए। सभी घायलों का उपचार कराया गया। वाहन को मशीन के सहयोग से खेत से बाहर निकला गया। स्कूल के निदेशक प्रेम कुशवाहा ने बताया कि वाहन में तीन बच्चे व स्कूल की स्टाफ सवार थीं।

    वाहन की गति काफी धीमी थी। सड़क में गड्ढे के कारण वाहन उछला व स्टेयरिंग का नट-बोल्ट खुल गया। जिसके कारण अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया। बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।

    एक फरवरी को दो स्कूल वाहन हुए थे दुर्घटनाग्रस्त

    देवरिया: एक फरवरी को दो स्कूल वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए थे, जिसमें नौ बच्चे घायल हुए थे। रुद्रपुर में स्कूल वैन स्कार्पियो से टकराई थी तो बघौचघाट में ट्रेलर ने स्कूल बस को टक्कर मारी थी।