Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoria Crime: स्कूल के बरामदे में सोते समय मैनेजर की बेरहमी से हत्या, सिर पर वार; मौके से मिली कुल्हाड़ी

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 09:29 PM (IST)

    देवरिया के रुद्रपुर में एक निजी स्कूल के प्रबंधक धनंजय पाल की सोते समय सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। वह स्कूल के बरामदे में सो रहे थे। सुबह टहलने वालों ने उन्हें खून से लथपथ पाया। पुलिस को घटनास्थल से कुल्हाड़ी मिली है। पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    देवरिया के फतेहपुर गांव में स्कूल प्रबंधक की सिर पर प्रहार कर हत्या

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर, देवरिया। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के एक निजी स्कूल के प्रबंधक की शुक्रवार की रात सोते समय सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई। वह क्षेत्र के डीडीएम पब्लिक स्कूल फतेहपुर के बरामदे में सोए थे। करीब 100 मीटर की दूरी पर कुल्हाड़ी बरामद हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक, स्वाट समेत चार टीमों ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस घटना को पुरानी रंजिश व आसनाई से जोड़ कर जांच कर रही है।

    धनंजय पाल उम्र 55 वर्ष पुत्र शंकर पाल अपने घर के समीप नवनिर्मित विद्यालय के बरामदे में सो रहे थे। सुबह वह प्रतिदिन टहलने के लिए जाते थे। सुबह देर तक टहलने के लिए जब वह नहीं उठे तो उनके साथ टहलने वाले लोग उन्हें खोजते हुए विद्यालय के बरामदे में पहुंचे।

    वहां धनंजय खून से लथपथ धनंजय को देख लोग दंग रह गए और इसकी सूचना स्वजन को दी। स्वजन मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में यहां लोगों की भीड़ लग गई। पीट के बल सीधे लेटे धनंजय के सिर पर किसी ठोस चीज से प्रहार किया गया है।

    जिससे धनंजय को उठने तक का मौका नहीं मिल सका है। बगल में उनका मोबाइल चार्ज हो रहा था, पानी की दो बोतलें रखी थी। सबकुछ वैसे पड़ा था। इससे प्रतीत होता है कि धनंजय पर हमले के बाद वह उठ नहीं सके। घटनास्थल पर डाग स्क्वायड, थाना टीम, फोरेंसिक टीम, स्वाट टीम ने जांच की।

    घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने नमूना एकत्रित किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद वर्मा, सीओ हरिराम यादव, प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

    एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना के अनावरण के लिए प्रयास किया जा रहा है। तीन टीमें लगाई गई हैं। सिर पर किसी ठोस चीज से प्रहार कर घटना को अंजाम दिया गया है।