Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्कस देखने को लेकर हुए बवाल में 70 लोगों पर मुकदमा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 21 Nov 2018 09:44 PM (IST)

    सर्कस देखने को लेकर मंगलवार को आंबेडकर चौराहा पर विवाद के बाद पथराव के मामले में केस दर्ज हुआ है

    सर्कस देखने को लेकर हुए बवाल में 70 लोगों पर मुकदमा

    देवरिया: सर्कस देखने को लेकर मंगलवार को आंबेडकर चौराहा पर विवाद के बाद पथराव के मामले में रुद्रपुर पुलिस ने 22 नामजद समेत 70 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। करीब एक दर्जन से अधिक आरोपित पुलिस की हिरासत में है। विवाद के बाद क्षेत्र में तनाव है। पुलिस के अधिकारी हालत पर नजर जमाए हुए है। बुधवार को छह आरोपित को जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को दोपहर में सर्कस देखने के विवाद में दो मोहल्ले के लोग आमने सामने हो गए थे। दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। करीब आधे घंटे तक जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें आम जनता से लेकर पुलिसवाले का निशाना बनाया गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने विवाद को शांत कराया। दोनों पक्ष के लोग रात भर कोतवाली में जोर आजमाइश करते नजर आए। पुलिस केस दर्ज करने से बच रही थी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने एक पक्ष से श्याम नारायण पांडेय पुत्र पुनतू की तहरीर पर पुलिस ने मंगरु सोनकर, पूर्व सभासद उपेंद्र मास्टर, रमन गुप्ता, राजेंद्र कारुष, गोपाल सोनकर, जितेंद्र सोनकर, सन्नी गौतम, राम जतन सहित चालीस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष के रामबचन पुत्र शर्मा नंद ने टेढास्थान वार्ड ने देवी पांडेय सहित पंद्रह नामजद सहित तीस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। विवाद के दौरान पुलिस ने मौके से रामसहाय पांडेय, श्याम नारायण पांडेय, सुरेश, गोलू कुमार गौतम, रामबचन, भोजनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी एसओ एमपी ¨सह ने बताया कि दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी। केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।