Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास व उसके साथी पर पचीस-पचीस हजार का इनाम

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 30 Nov 2018 11:57 PM (IST)

    जरायम की दुनिया में धमक जमा रहे शातिर बदमाश सकरापार निवासी विकास यादव व राजेंद्र यादव उर्फ भोलू पर एसपी एन.कोलांची ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। डी कंपनी के सरगना भगोड़े दाउद इब्राहिम को आइडियल मानने वाले विकास पर गंभीर धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर विकास यादव हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहा है

    विकास व उसके साथी पर पचीस-पचीस हजार का इनाम

    देवरिया : जरायम की दुनिया में धमक जमा रहे शातिर बदमाश सकरापार निवासी विकास यादव व राजेंद्र यादव उर्फ भोलू पर एसपी एन.कोलांची ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। डी कंपनी के सरगना भगोड़े दाउद इब्राहिम को आइडियल मानने वाले विकास पर गंभीर धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर विकास यादव हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी में लगीं दो टीमें बीते एक माह से धूल फांक रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजयादशमी के करीब कोतवाली के भीखमपुर रोड पर मनबढ़ों ने चाचा की दुकान में बैठे आशुतोष त्रिपाठी पर जानलेवा हमला कर दिया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कोतवाली के सकरापार निवासी विकास यादव पुत्र र¨वद्र यादव, ग्राम चितामनचक निवासी राजेंद्र उर्फ भोलू यादव व भीखमपुर रोड निवासी गोलू यादव के खिलाफ दुकान में घुसकर मारपीट, बलवा, धमकी, हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस वांछित आरोपितों को गिरफ्तार करने में जुटी थी। इसी बीच विकास यादव ने मुकदमा वापस लेने के लिए आशुतोष त्रिपाठी को फोन कर धमकी दी। एक सप्ताह पहले पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी से की। जांच में पता चला कि जिस नंबर से आशुतोष को धमकी दी गई थी वह काल गैर जनपद से आई थी। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली क्षेत्र के सकरापार निवासी विकास यादव व राजेंद्र यादव उर्फ भोलू यादव पर पचीस-पचीस हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया।

    -------------------

    वीडियो वायरल कर आया सुर्खियों में

    विकास यादव की टीम में करीब सौ मनबढ़ लड़के हैं, जो रुपये लेकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। धमक जमाने के लिए वर्ष 2017 में विकास यादव ने साथियों के साथ मिलकर एक युवक को अगवा किया। पेड़ में बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई किया और सोशल मीडिया पर वीडियो को अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते ही विकास पुलिस की नजर में आया। पुलिस ने उसके फेसबुक एकाउंट की पड़ताल शुरू की तो वह दाउद इब्राहिम की फोटो लगा रखा था। पुलिस ने उसे गिरोहबंद अपराधी की श्रेणी में ला दिया। उसके खिलाफ आठ मुकदमे सिर्फ कोतवाली में दर्ज हैं।

    -------------------

    comedy show banner
    comedy show banner