Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरिया में घूस लेते राजस्व निरीक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार, फील्ड बुक तैयार करने के नाम पर मांगे थे 10 हजार रुपए

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 03:54 PM (IST)

    देवरिया में एंटी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक शैलेश कुमार को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ज्वाला यादव नामक व्यक्ति ने सीमांकन के लिए आवेदन किया था जिसके लिए राजस्व निरीक्षक फील्ड बुक तैयार करने के नाम पर घूस मांग रहा था। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर उसे तहसील गेट के बाहर गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    एंटी करप्शन टीम गोरखपुर ने शनिवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। प्रतीकात्‍मक

    जासं, देवरिया। सीमांकन के मुकदमे में फील्ड बुक तैयार करने के नाम पर 10 हजार रुपये घूस लेते राजस्व निरीक्षक को एंटी करप्शन टीम गोरखपुर ने शनिवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम उसे लेकर सदर कोतवाली में ले गई, जहां मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्रवाई से खलबली रही। तहसील के लोगों के मुताबिक, बरियारपुर थानाक्षेत्र के हरपुर कला गांव के रहने वाले ज्वाला यादव ने सदर तहसील में सीमांकन का वाद दाखिल किया था। जिसमें एसडीएम कोर्ट की तरफ से राजस्व निरीक्षक को पैमाइश कर फील्ड बुक तैयार करने का आदेश दिया गया था।

    आरोप है कि इस मामले में राजस्व निरीक्षक शैलेश कुमार 10 हजार रुपये की घूस मांग रहे थे। बार-बार दौड़ने के बाद भी फील्ड बुक तैयार नहीं करने पर वादी ज्वाला यादव ने एंटी करप्शन टीम गोरखपुर से शिकायत की। जिसके बाद टीम ने मामले की जांच की तो आरोप सही पाए गए।

    इसके बाद टीम ने आरोपित राजस्व निरीक्षक की गिरफ्तारी के लिए तानाबाना बुना। दोपहर में राजस्व निरीक्षक शैलेश कुमार को तहसील गेट के बाहर पांडेय स्वीट हाउस के समीप बुलाया गया। जैसे ही वादी ने रुपये राजस्व निरीक्षक को सौंपा। एंटी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

    एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार दीक्षित के नेतृत्व में टीम उसे लेकर सदर कोतवाली गई।

    तहसीलदार केके मिश्र ने बताया कि राजस्व निरीक्षक के पकड़े जाने की सूचना मिली है।