Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजी अस्पतालों का आडिट करेगी रेडक्रास टीम

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2022 01:08 AM (IST)

    अस्पतालों की मनमानी पर लग सकेगी रोक समिति जांच कर राज्यपाल को भेजेगी रिपोर्ट

    Hero Image
    निजी अस्पतालों का आडिट करेगी रेडक्रास टीम

    जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले में निजी अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए रेडक्रास सोसाइटी महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। जिले में कमेटी बनाई जाएगी। यह कमेटी निजी अस्पतालों का सोशल आडिट करेगी और रिपोर्ट डीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजेगी। यदि अनियमितता की बात सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करेंगे। इसमें रेडक्रास के ही पदाधिकारी व सदस्य रहेंगे। यह टीम जिले की सभी निजी अस्पतालों की सोशल आडिट करेगी। सोशल आडिट शिकायत मिलने के आधार पर करना होगा।

    मानकों की होगी जांच

    सोशल आडिट में अस्पताल मानक के अनुसार कार्य कर रहा है कि नहीं, रजिस्ट्रेशन, डाक्टरों की डिग्री, पैरा मेडिकल स्टाफ, रोगियों को मिलने वाली सुविधाएं, बायो वेस्ट, फायर फाइटिग सिस्टम आदि की जांच कर रिपोर्ट तैयार करनी होगी।

    सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने बताया कि शासन के निर्देश पर तीन सदस्यीय कमेटी बनाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। तीन सदस्यीय रेडक्रास कमेटी जिले की सभी निजी अस्पतालों की गुणवत्ता, मानक आदि की सोशल आडिट करेगी और रिपोर्ट डीएम को प्रेषित करेगी।

    एसडीएम ने सील कराया अवैध पैथालाजी

    खड्डा कस्बा के सुभाष चौक के समीप संचालित अंशु पैथालाजी की जांच मंगलवार को एसडीएम उपमा पांडेय ने की। मौके पर प्रशिक्षित कर्मचारी न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए वैध कागजात मांगे। कर्मचारी प्रमाणपत्र नहीं दिखा पाए तो उन्होंने पैथालाजी व एक्स-रे मशीन को सील करा दिया।

    एसडीएम को पैथालाजी में स्नातक की पढ़ाई करने वाली दो छात्राएं मिलीं। उन्होंने एलटी के बारे में पूछा तो छात्राओं ने बताया गया कि वह किसी काम से बाहर गए हैं। पैथालाजी और एक्स-रे संचालित करने का आवश्यक प्रमाणपत्र नहीं मिला।

    कप्तानगंज में तीन पैथालाजी व एक अस्पताल सील

    कप्तानगंज: कस्बा में संचालित तीन पैथालाजी और एक अस्पताल को एसडीएम गोपाल शर्मा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को सील करा दिया। इनके संचालक वैध कागजात नहीं दिखा पाए तो कार्रवाई का निर्देश दिया गया। कप्तानगंज सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रीतेश सिंह व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम के साथ एसडीएम मिशन हास्पिटल के गेट पर पहुंचे। अस्पताल के प्रथम व द्वितीय दोनों गेट पर एक ही नाम से संचालित नेशनल पैथालाजी की जांच की गई। बिना डाक्टर व वैध कागजात के संचालित पैथालाजी को सील कर दिया गया। यहीं पर स्थित सूर्य पैथालाजी व भारत पैथालाजी की जांच करने टीम पहुंची तो संचालक फरार हो गए। दोनों पैथालाजी को भी सील करा दिया गया। जबकि मातेश्वरी हास्पिटल को मानक विहीन बताते हुए सील करने की कार्रवाई की गई। एसडीएम ने कहा कि बिना वैध कागजात और मानक के पैथालाजी, अल्ट्रासाउंड सेंटर और अस्पतालों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। अभियान चलता रहेगा।