Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरिया में लगाए गए 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा; जांच के आदेश

    पहलगाम के आतंकी हमले में जान गंवाने वालों की याद में निकले कैंडल मार्च में शरारती तत्वों ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा दिया। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। आतंकी घटना के दौरान मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के नाम पर बघौचघाट के विशुनपुरा बाजार में दो दिन पूर्व कैंडल मार्च निकाला गया था।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 28 Apr 2025 10:48 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, देवरिया। पहलगाम के आतंकी हमले में जान गंवाने वालों की याद में निकले कैंडल मार्च में शरारती तत्वों ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा दिया। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। आनन-फानन में इसकी जांच एएएसी और साइबर क्राइम थाना को सौंपी गई। जांच के बाद इस मामले में बघौचघाट थाने के दारोगा की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध दंगा भड़काने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

    रविवार को निकाले जा रहा था कैंडल मार्च

    बघौचघाट थाना क्षेत्र में इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ, जिसमें पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना के विरोध में विशुनपुरा बाजार में कुछ लोगों द्वारा कैंडल मार्च निकालकर उक्त आतंकवादी घटना का विरोध दर्शाते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये जा रहे थे।

    कैंडल मार्च बाजार में घूम रहा था, जिसमें कुछ अन्य युवक भी शामिल हो गए। जो पाकिस्तान जिन्दाबाद का नारा लगाने लगे। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो पुलिस विभाग के पास पहुंचा तो खलबली मच गई। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी। जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद की बात सामने आने की जानकारी पर रविवार की देर रात एएसपी अरविन्द कुमार वर्मा बघौचघाट थाने पहुंचे। जांच करने के बाद मातहतों को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।

    पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

    इसके बाद थाने के दारोगा अंगद कुमार ने घटना को लेकर बघौचघाट पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात कुछ युवकों के विरुद्ध देश की अखंडता तोड़ने, दंगा भड़काने का मुकदमा दर्ज किया है।

    एएसपी, उत्तरी अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने का मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।