Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana: छह वर्षों से 144 परिवारों को थी आस, अब मिलेगा अपना आवास; लेकिन चार बातों का रखना होगा ध्‍यान

    Updated: Sun, 08 Sep 2024 04:46 PM (IST)

    PM Awas Yojana प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत देवरिया जिले के 144 लाभार्थियों का लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पहली किस्त उनके बैंक खातों में भेजेंगे। सर्वाधिक लाभ पथरदेवा ब्लाक के 46 लाभार्थियों को मिलेगा। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को 1.20 लाख रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं।

    Hero Image
    PM Awas Yojana: पात्र परिवारों को तीन किस्तों में दिए जाते हैं रुपये। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, देवरिया। PM Awas Yojana: 2018 की सेक सूची में शामिल होने के बाद भी गांवों में रहने वाले 144 परिवारों को पीएम आवास के लिए वर्षों इंतजार करना पड़ा है। वह आस उनकी अब पूरी हाेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितंबर को पहली किस्त लाभार्थियों के खाते में भेजेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए सभी बीडीओ के स्तर से लक्ष्य की शत-प्रतिशत स्वीकृति प्रदान की गई है। सर्वाधिक लाभ पथरदेवा ब्लाक के 46 लाभार्थियों को मिलेगा।

    इन क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा लाभ

    इसके अलावा भलुअनी व सलेमपुर के 21-21, बैतालपुर के पांच, बनकटा के 12, बरहज के चार, भागलपुर के एक, भटनी के एक, भाटपाररानी के नौ, देवरिया सदर के छह, देसही देवरिया के एक, गौरीबाजार के आठ, लार के छह, रामपुर कारखाना के दो व रुद्रपुर का एक लाभार्थी शामिल है।

    आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में पांच वर्ष के भीतर पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत कुल 12640 आवासों की स्वीकृति मिली, जिसमें 12 हजार आवास पूरे व 640 आवास अधूरे बताए जा रहे हैं। वर्ष 2020-21 में 7531, वर्ष 2021-22 में 1138, वर्ष 2022-23 में 3845, वर्ष 2023-24 में 167 यानी कुल 12681 आवास का लक्ष्य मिला था। जिसके सापेक्ष 12640 आवास स्वीकृत हुए।

    आवास निर्माण के लिए मिलता है 1.20 लाख

    • योजना के तहत पात्र परिवारों को 1.20 लाख रुपये तीन किस्तों में लाभार्थी के बैंक खाते में भेजा जाता है।
    • प्रथम किस्त 40 हजार, द्वितीय किस्त 70 हजार व तृतीय किस्त 10 हजार रुपये दिया जाता है।
    • लाभार्थी को 25 वर्ग मीटर क्षेत्र में आवास बनाना है, जिसमें कीचेन व बरामदा अवश्य बना हो।
    • इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के तहत व मनरेगा से शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये, मनरेगा के तहत 90 दिन की मजदूरी दी जाती है।

    2018 के सेक सूची के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत महज 144 लाभार्थी बचे थे। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों पहली किस्त जारी होने की उम्मीद है। इसकी तैयारी चल रही है। - अनिल कुमार,परियोजना निदेशक, डीआरडीए