वित्तीय अनियमितता में तीन ग्राम प्रधानों का पावर सीज
जिलाधिकारी अमित किशोर ने रामपुर कारखाना के करनपुर पचफेड़ा गांव निवासी अलकेंद्र राव की शिकायत पर गांव में कराए गए विकास कार्यों की जांच कराई। जिसमें अनि ...और पढ़ें

देवरिया : जिलाधिकारी अमित किशोर ने ग्राम पंचायतों में वित्तीय अनियमितता सामने आने पर सख्त रुख अख्तियार किया है। उन्होंने जिले के तीन ग्राम पंचायतों के प्रधानों का वित्तीय पावर सीज कर दिया। प्रधान पद के दायित्वों का निर्हवन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने का आदेश दिया है। इस कार्रवाई से खलबली मच गई है।
जिलाधिकारी अमित किशोर ने रामपुर कारखाना के करनपुर पचफेड़ा गांव निवासी अलकेंद्र राव की शिकायत पर गांव में कराए गए विकास कार्यों की जांच कराई। जिसमें अनियमितता मिलने पर ग्राम प्रधान किसमतुन निशा से वसूली का आदेश जारी किया। इसके बाद पावर सीज कर दिया। डीएम ने कहा है कि ग्राम पंचायत के निर्वाचित तीन सदस्यों का नाम चयनित कराकर तीन सदस्यीय समिति के गठन का प्रस्ताव 15 दिन के अंदर अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करें। प्रधान के विरुद्ध आरोपों की अंतिम जांच के लिए परियोजना निदेशक डीआरडीए को जांच अधिकारी व सहायक अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग को जांच में तकनीकी सहयोग के लिए नामित किया है। 15 दिन में जांच आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि डीएम ने इसके अलावा भाटपाररानी क्षेत्र के शंकरपुरा और भागलपुर विकास खंड के कटिहारी गांव के प्रधान का पावर सीज कर दिया। लार विकास खंड के मठ अमौना गांव के प्रधान को वित्तीय अनियमितता में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
डीएम ने किया उद्यान वाटिका का उद्घाटन
देवरिया : केंद्रीय विद्यालय चेरो में जिलाधिकारी अमित किशोर ने उद्यान वाटिका का उद्घाटन किया। इस दौरान पौधरोपण कर पर्यावरण स्वच्छता का संदेश दिया। किशोर ने कहा किअधिक से अधिक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण करें।
इसके बाद केंद्रीय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक हुई। जिसमें प्राचार्य रजनीश कुमार त्रिपाठी व रामकेश्वर प्रसाद ने भी कार्ययोजना प्रस्तुत किया। जिसे जिलाधिकारी ने सहमति प्रदान किया। जिसमें बच्चों के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराने पर सहमति जताई। बैठक में एसएन सिंह, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, सदन कुमार, रामवचन यादव, आशुतोष कुमार मिश्र, रिकी मिश्र सहित प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।