Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉपटेन बदमाशों पर पुलिस की चौकस नजर

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jul 2020 06:07 AM (IST)

    देवरिया में टॉपटेन अपराधियों की सूची में असलहा व शराब तस्कर शामिल हैं।

    टॉपटेन बदमाशों पर पुलिस की चौकस नजर

    देवरिया: कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव की घटना ने पूरे प्रदेश की पुलिस को सक्रिय कर दिया है। एडीजी ने हर जिले में टापटेन बदमाशों की नए सिरे से सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। पहले से तैयार सूची में जिले के असलहा तस्कर, शराब तस्कर व शातिर बदमाश शामिल हैं। इनमें से कुछ जेल में हैं तो कुछ बदमाश जमानत पर बाहर हैं। पुलिस इन बदमाशों की लगातार निगरानी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल के दिनों पुलिस ने जो सूची तैयार की हे उनमें सलेमपुर उपनगर के वार्ड संख्या पांच निवासी शातिर बदमाश हरिवंश यादव पुत्र गोरख यादव का नाम शामिल हैं। इस पर हत्या के प्रयास, लूट आदि के दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इस समय यह जमानत पर जेल से बाहर है। इसी तरह रवि प्रताप सिंह उर्फ झूला सिंह पुत्र अरविद सिंह निवासी पिडी थाना लार शातिर बदमाश हैं, यह पहले शराब तस्करी में जेल जा चुका है। इस पर लूट, हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। यह कई मामलों में वांछित है। इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। शातिर बदमाश अखिलेश कुशवाहा उर्फ दारोगा पुत्र हरिवंश निवासी सोहपुर थाना बनकटा हत्या के प्रयास, लूट की घटनाओं में शामिल है। इस समय वह जेल में है। शराब तस्कर छोटेलाल यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी रुस्तम बहियारी थाना बनकटा भी पुलिस का इनामी है यह जेल में हैं। खुखुंदू के ग्राम पतलापुर निवासी विवेक सिंह उर्फ पप्पू पुत्र स्व.विजय भी शातिर बदमाश है, यह कई घटना में शामिल रहा है, यह असलहा तस्कर है वर्तमान में जेल से बाहर है। इसके अलावा बरहज के तिवारीपुर का आकाश वर्मा उर्फ बंटी पुत्र संजय, पंकज सिंह पुत्र शिवाजी निवासी भैया फुलवरिया थाना भलुअनी, आफताब पुत्र लड्डन निवासी शेख टोला थाना मदनपुर, यशवंत पांडेय पुत्र सुशील पांडेय निवासी रामपुर जीएन थाना गौरीबाजार, मेराज पुत्र वकील निवासी बैतालपुर थाना गौरीबाजार भी टापटेन सूची में हैं। ये हैं टापटेन अपराधी

    1-आकाश वर्मा उर्फ बंटी पुत्र संजय निवासी तिवारीपुर बरहज

    2-पंकज सिंह पुत्र शिवजी निवासी भैया फुलवरिया भलुअनी

    3-हरिवंश यादव पुत्र गोरख निवासी निवासी धर्मपुर वार्ड पांच सलेमपुर

    4-रवि प्रताप सिंह उर्फ झूला सिंह पुत्र अरविद सिंह निवासी पिडी लार

    5-अखिलेश कुशवाहा उर्फ दारोगा पुत्र हरिवंश निवासी सोहनपुर थाना बनकटा

    6-आफताब पुत्र लड्डन निवासी शेख टोला थाना मदनपुर

    7-विवेक सिंह उर्फ पप्पू पुत्र स्व.विजय निवासी पतलापुर थाना खुखुंदू

    8-छोटलाल यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी रुस्तम बहियारी थाना बनकटा

    9-यशवंत पांडेय पुत्र सुशील पांडेय निवासी रामपुर जीएन थाना गौरीबाजार

    10-मेराज पुत्र वकील निवासी बैतालपुर कस्बा थाना गौरीबाजार कुछ बदमाश जेल में तो कुछ जमानत पर बाहर हैं। उन पर पुलिस की नजर है। इसके अलावा कुछ बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उनके लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है। उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    डा.श्रीपति मिश्र, एसपी