Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओमप्रकाश यादव को बीएसए का अतिरिक्त कार्यभार

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 25 Mar 2019 11:28 PM (IST)

    रामपुर कारखाना डायट पर तैनात सीनियर प्रवक्ता ओमप्रकाश यादव ने सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। छात्रों के निश्शुल्क पुस्तक और अन्य सामग्रियों का समय से वितरण कराया जाएगा।

    ओमप्रकाश यादव को बीएसए का अतिरिक्त कार्यभार

    देवरिया : रामपुर कारखाना डायट पर तैनात सीनियर प्रवक्ता ओमप्रकाश यादव ने सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। छात्रों के निश्शुल्क पुस्तक और अन्य सामग्रियों का समय से वितरण कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री यादव मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले हैं। डायट पर सीनियर प्रवक्ता के पूर्व गोरखपुर में तीस जून 2015 से 14 मई 2017 तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित कराया जाएगा। इसमें पारदर्शिता बरती जाएगी। किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।