“संतुलन खो बैठे हैं अखिलेश यादव, सत्ता जाते ही ब्राह्मण-यादव की राजनीति पर उतरे”- ओमप्रकाश राजभर
उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव सत्ता से बेदखल होने के बाद अपना संतुलन खो बैठे हैं। उन्होंने देवरिया में ब्राह्मण बनाम यादव कराने की कोशिश की। सपा सरकार में दंगे होते थे कर्फ्यू लगते थे। योगी सरकार में दंगे नहीं हो रहे हैं इसलिए सपा परेशान है और अनर्गल बयानबाजी कर रही है।

जागरण संवाददाता, देवरिया। प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपना संतुलन खो बैठे हैं। जब सत्ता में थे तो क्या कर रहे थे, यह जग जाहिर है। सत्ता से बेदखल होने के बाद इसी देवरिया में ब्राह्मण बनाम यादव कराने की पूरी कोशिश की।
इटावा में भी ब्राह्मण बनाम यादव कराया। उन्होंने शिक्षा तो अच्छी दिया कि यादव भी कथा कह सकता है, लेकिन जब आजमगढ़ में गृह प्रवेश कराना हुआ तो बिना पंडितजी के काम नहीं चला। आगरा में दलित बनाकर राजपूत कराने की पूरी कोशिश हुई।
बनारस में समाजवादी पार्टी ने राजभर बनाम राजपूत कराने के लिए पूरी ताकत लगाई। हम लोगों के प्रयास से होने नहीं दिया। वह रविवार को शहर के कसया बाईपास स्थित विवाह भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के विरुद्ध दिए गए अखिलेश यादव के विवादित बयान के संबंध में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सपा व कांग्रेस के सरकार में दंगे होते थे। कर्फ्यू लगते थे। आज योगीजी के सरकार न कहीं दंगे हो रहे हैं न ही कर्फ्यू लग रहे हैं। इससे सपा परेशान है। वह चाहती है कि कहीं जुगाड़ बैठ जाए कि हम दंगे करा देते। इसलिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।