Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस घोषित हो नौ मई: जितेंद्र स्वामी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 15 Apr 2018 10:54 PM (IST)

    देवरिया: कुंवर वाहिनी उत्तर प्रदेश के तत्वावधान रविवार को ¨सचाई विभाग के डाक बंगले पर ि

    राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस घोषित हो नौ मई: जितेंद्र स्वामी

    देवरिया: कुंवर वाहिनी उत्तर प्रदेश के तत्वावधान रविवार को ¨सचाई विभाग के डाक बंगले पर विशाल सम्मेलन का आयोजन कर समाज की मजबूती पर बल दिया गया। साथ ही नौ मई को राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस घोषित किए जाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष की मांग की गई। इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे जाने पर भी निर्णय लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व कुंवर वाहिनी के अध्यक्ष जितेंद्र स्वामी ने कहा कि हम महाराणा प्रताप ¨सह की जयंती को राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाए जाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं। इसके लिए प्रत्येक जनपद से प्रस्ताव भेजे जाने का कार्य कुंवर वाहिनी के कार्यकर्ता कर रहे हैं। इसके लिए पूरे देश मे जागरण अभियान चलाया जा रहा है। हमें एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने 13 वर्षों तक महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाई, लेकिन अपने राष्ट्र के लिए मुगलों के सामने झुके नहीं। ऐसे महापुरूष की जयंती नौ मई को पूरे देश में स्वाभिमान दिवस के रूप मे मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। उनके जयंती को स्वाभिमान दिवस के रूप मे घोषित करने के लिए हम सरकार से मांग कर रहे हैं। प्रदेश महासचिव दया शंकर ¨सह ने कहा कि एकजुटता ही हमारी पहचान है। हम जब तक एकजुट होकर संघर्ष नहीं करेंगे तब तक हम सफल नहीं होंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जितेंद्र ¨सह, प्रभुनाथ पांडेय,मदन, राजीव कुमार ¨सह पहाड़ी, पुनीत शाही, अमर ¨सह उमेश मल्ल आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता देवेंद्र ¨सह ने किया।