साहब बचा लो...'मां अपने प्रेमी से कर रही सौदा, वीडियो कॉल कर दिखाती है मेरी नहाने की तस्वीर'
एक मां ने अपनी 13 वर्षीय बेटी को दो लाख रुपये में प्रेमी के हाथों बेचने का सौदा कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है। मामला तब सामने ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता खुखुंदू (देवरिया)। क्षेत्र के एक गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक मां ने अपनी 13 वर्षीय बेटी को दो लाख रुपये में प्रेमी के हाथों बेचने का सौदा कर दिया। प्रेमी के साथ जाने से किशोरी ने मना किया तो उसका अश्लील वीडियो बनाकर धमकी देने लगी।
किशोरी अपनी जान बचाने के लिए मौसी के घर भाग कर पहुंच गई। ऐसे में किशोरी की मां ने थाना में लापता होने की तहरीर दी और पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की खोजबीन में जुटी। मामला तब सामने आया जब किशोरी अपने भाई और मामा, मामी के साथ थाना पहुंच प्रभारी निरीक्षक को आपबीती बताई। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है।
किशोरी की मामी ने तहरीर देकर बताया कि रिश्ते में ननद अपने मायके रहती है। अपनी 13 वर्षीय बेटी को अपने प्रेमी को सौंपने के लिए दबाव बना रही थी। विरोध करने पर वह जान मारने की धमकी देने लगी। वीडियो काल कर अपने प्रेमी को बेटी का नग्न तस्वीर दिखाती है। बेटी को उसके साथ सोने के लिए दबाव डालती है, इंकार करने पर मारने पीटने के साथ ही जान से मारने की धमकी देती है। किशोरी ने पुलिस को बताया कि मेरी मां ने अपने प्रेमी के साथ मेरा सौदा कर दिया है।
उधर, मेरे भाई को मां घर से भगा दिया है, जिसके चलते वह बाराबंकी में मामा के घर चला गया। घर पर नाना रहते थे, उनको भी रिश्तेदारी भेज दिया। 20 मई को अपने प्रेमी के साथ मुझे भेजने की तैयारी में थी, जिसकी भनक मुझे लग गई, इसकी सूचना अपने भाई को बाराबंकी मैं फोन पर पर दी। सूचना मिलते ही भाई के पैर से जमीन खिसक गई।
वह बहन को मौसी के घर चले जाने को कहा। जब वह मौसी के घर चली गई तो उसकी मां ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। बुधवार को भाई के साथ और मामी मामा के साथ थाने पहुंची और आप बीती सुनाई। किशोरी के साथ मां का प्रेमी संबंध बनाने के प्रयास में लगा रहा और बार प्रयास में लगा रहा। कई बार दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर ने बताया कि मामले की जानकारी है। मां ने थाने में अपनी नाबालिग बेटी के घर से लापता होने पर गुमशुदगी दर्ज कराई है। बेटी के थाने आने के बाद कहानी कुछ और ही है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।