Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्शी खान को Acid Attack की धमकी, मुंबई से अचानक यूपी पहुंची मॉडल; SP से मिलकर डॉक्टर के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 08:38 AM (IST)

    मॉडल और बिग बॉस 14 की प्रतिभागी अर्शी खान ने देवरिया में एक डॉक्टर के खिलाफ जान से मारने और एसिड अटैक की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। अर्शी ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने उन्हें अभिषेक शर्मा के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे को वापस लेने के लिए कहा था। इंकार करने पर उन्हें धमकियां दी गईं।

    Hero Image
    एसपी से मिली मॉडल अर्शी खान, डाक्टर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

    जागरण संवाददाता, देवरिया।  मुंबई से देवरिया पहुंचकर मॉडल और बिग बास सीजन 14 की प्रतिभागी रहीं अर्शी खान शुक्रवार को एसपी विक्रांत वीर से मिलीं। उन्होंने पूर्व में दर्ज कराए मुकदमे को वापस न लेने पर जान से मारने और एसिड फेंकने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए डॉक्टर पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्शी ने बताया कि फरवरी, 2024 में मैंने पुलिस को तहरीर देकर अभिषेक शर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। इसे लेकर आए दिन धमकी मिल रही है। अर्शी ने आरोप लगाया कि देवरिया आने पर होटल पहुंचे डॉ. कमलेश यादव ने अभिषेक शर्मा के विरुद्ध दायर मुकदमे को वापस लेने के लिए कहा। इन्कार करने पर जान से मारने और एसिड अटैक करवाने की धमकी दी थी।

    धमकी को लेकर एसपी विक्रांत वीर को कराया अवगत

    एसपी से मिल कर अर्शी ने बताया कि फरवरी 24 में मैनें मुकदमा दर्ज करने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया है। उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। अर्शी खान ने आए दिन मिल रही धमकी से एसपी को अवगत कराया।

    एसपी के निर्देश पर अर्शी खान की तहरीर पर सोनूघाट के एक चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

    तहरीर में एसिड अटैक की धमकी का आरोप

    तहरीर में अर्शी ने आरोप लगाया था कि देवरिया पहुंचने पर होटल में पहुंच सोनूघाट निवासी डॉक्टर कमलेश यादव पुत्र अज्ञात ने अभिषेक शर्मा के विरुद्ध दायर मुकदमे को उठा लेने की बात कही। इंकार करने पर उसने जान से मारने की धमकी देते हुए एसिड अटैक करवाने की धमकी दी थी।

    अर्शी को मिली थी जान से मारने की धमकी

    कहा कि अभिषेक के पास तुम्हारा न्यूड वीडियो है उसे भी मैं वायरल कर दूंगा। अभिषेक की मां के साथ मिलकर मुझे जान से भी मरवा देने की धमकी भी दिया।

    प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि मुंबई की मॉडल अर्शी खान पुत्री अरमान खान की तहरीर पर सोनूघाट के कमलेश यादव पुत्र अज्ञात के विरुद्ध जान से मारने की धमकी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें: यूपी में ट्रेनी IPS का अजीबोगरीब कारनामा, खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताकर दी चूहों की बलि; जमकर काटा बवाल

    इसे भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: संगम में आज 73 देशों के राजनायिकों समेत 116 अतिथि लगाएंगे डुबकी, अरैल में फहराएंगे अपने देश का ध्वज