Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माडल अर्शी खान ने चिकित्सक पर एसिड फेंकने की धमकी का लगाया आरोप, बोलीं- मेरी जान को खतरा है

    By Jagran News Edited By: Jagran News Network
    Updated: Tue, 27 Feb 2024 03:20 PM (IST)

    मुंबई की रहने वाली चर्चित माडल अर्शी खान देवरिया के सोंदा के रहने वाले अभिषेक शर्मा पर कुछ माह पहले दिल्ली में मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही अर्शी की मैनेजर ने भी जुलाई 2023 में अभिषेक के विरुद्ध सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। चार दिन पहले अर्शी देवरिया पहुंची और रेलवे स्टेशन रोड स्थित होटल में ठहरी हुई हैं।

    Hero Image
    सदर कोतवाली पहुंची माडल अर्शी खान। जागरण

     जासं, देवरिया। माडल, अभिनेत्री व बिग बास सीजन 14 की प्रतिभागी अर्शी खान ने मुकदमा वापस न लेने पर एसिड फेंकने की धमकी का आरोप चिकित्सक पर लगाया है। उन्होंने सोमवार को कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। होटल का सीसी फुटेज खंगालने पुलिस पहुंची, लेकिन तकनीकी कारणों से जांच नहीं हो पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई की रहने वाली चर्चित माडल अर्शी खान देवरिया के सोंदा के रहने वाले अभिषेक शर्मा पर कुछ माह पहले दिल्ली में मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही अर्शी की मैनेजर ने भी जुलाई 2023 में अभिषेक के विरुद्ध सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।

    चार दिन पहले अर्शी देवरिया पहुंची और रेलवे स्टेशन रोड स्थित होटल में ठहरी हुई हैं। वह दोपहर में कोतवाली पहुंची। आरोप लगाया है कि 23 फरवरी की रात अभिषेक शर्मा का डाक्टर दोस्त होटल में मिलने पहुंचा व दोनों मुकदमों में सुलह के लिए दबाव बनाया।

    आरोप है कि मना करने पर जान से मारने व एसिड फेंकने की धमकी दी। देवरिया आने से रोकने की धमकी दी जा रही है। जब तक न्याय नहीं मिलेगा। मैं यहां से नहीं जाऊंगी।

    सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि माडल ने तहरीर दी है। प्रकरण की जांच की जा रही है। सीसी फुटेज की जांच नहीं हो पाई है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।