Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक में घुसी ब्रेजा कार, चाचा-भतीजे समेत छह की मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 17 May 2019 11:29 PM (IST)

    खुखुंदू थाना क्षेत्र के ग्राम बैरौना के समीप सोनूघाट-बरहज मार्ग पर गुरुवार की रात ट्रक में एक ब्रेजा कार घुस गई जिससे कार सवार चाचा-भतीजे समेत छह लोगो ...और पढ़ें

    Hero Image
    ट्रक में घुसी ब्रेजा कार, चाचा-भतीजे समेत छह की मौत

    देवरिया : खुखुंदू थाना क्षेत्र के ग्राम बैरौना के समीप सोनूघाट-बरहज मार्ग पर गुरुवार की रात ट्रक में एक ब्रेजा कार घुस गई, जिससे कार सवार चाचा-भतीजे समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वालों में तीन देवरिया, एक गोरखपुर, एक बस्ती व एक पड़ोसी प्रांत बिहार के सिवान जनपद का निवासी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर कोतवाली के दानोपुर निवासी विद्यासागर के धर्मकांटा पर भलुअनी के बहोर गांव निवासी रामबली राजभर कार्य करता है। उसके परिवार में किसी महिला की तबीयत खराब चल रही है। परिवार में महिला की तबीयत खराब होने के चलते विद्यासागर के पुत्र राकेश यादव, अपने चाचा ओमप्रकाश यादव के साथ सात लोगों को लेकर ब्रेजा कार से बहोर गया। मरीज का हाल-चाल लेने के बाद आधी रात को वे कार से लौट रहे थे, अभी बैरौना के समीप पहुंचे थे कि एक ट्रक में पीछे से कार घुस गई और कार में सवार लोग उसी में दब गए। आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने ओमप्रकाश यादव व उसके भतीजे को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य एक घायल मदनपुर निवासी रामवृक्ष का इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

    -----------------------

    इनकी हुई है मौत

    1-ओमप्रकाश यादव 45 पुत्र स्व.रामायण यादव निवासी दानोपुर सदर कोतवाली

    2-राकेश यादव 22 पुत्र विद्यासागर निवासी दानोपुर सदर कोतवाली

    3-संतोष सिंह 32 निवासी नंदानगर गोरखपुर

    4-शशांक मणि 30 पुत्र भोला नाथ मणि निवासी बस्ती, हाल मुकाम जिला कारागार देवरिया

    5-अनिल श्रीवास्तव 52 पुत्र शिवनरेश निवासी कठिनइया सदर कोतवाली

    6-अच्छे लाल 52 पुत्र रामविलास निवासी भेड़ार थाना आंदर जिला सिवान बिहार

    --------------------------

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप