Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरिया के शिवनारायण सिंह का देशभर में बज रहा डंका, अनूठी शिक्षा पद्धति का कई विश्वविद्यालयों में हो रहा शोध

    देवरिया के शिवनारायण सिंह की प्रेरणादायक बोध कथाएं न केवल विद्यार्थियों के जीवन में बदलाव ला रही हैं बल्कि अब इन पर देशभर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शोध भी हो रहा है। जानिए कैसे उनकी अनूठी शिक्षा पद्धति आधुनिक दौर में विद्यार्थियों को एक संतुलित और मूल्यपरक शिक्षा प्रदान कर रही है।

    By MAHENDRA KUMAR TRIPATHI Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Mon, 21 Apr 2025 08:14 PM (IST)
    Hero Image
    देवरिया की मेधा का देशभर में डंका, कई विश्वविद्यालयों में हो रहा शोध

    महेंद्र कुमार त्रिपाठी, देवरिया। शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रहे, बल्कि उसमें नैतिक मूल्य और जीवन दर्शन भी समाहित हो—इस उद्देश्य को लेकर प्रेस्टिज इंटर कालेज, देवरिया के संस्थापक प्रधानाचार्य शिवनारायण सिंह बीते 25 वर्षों से लगातार प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को प्रेरणादायक बोध कथाएं सुनाते आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी यह अनूठी पहल न केवल विद्यार्थियों में संस्कार और नैतिकता की भावना विकसित कर रही है, बल्कि अब इन बोध कथाओं पर देशभर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शोध भी किया जा रहा है।

    मूल रूप से देवरिया के भटनी कस्बा से सटे छपिया जयदेव गांव के रहने वाले सामान्य दिखने वाले शिवनारायण सिंह गणित के जानकार हैं। शिक्षा -दीक्षा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुई। इसकी वजह उनके पिता सरकारी सेवा में थे। बिलासपुर से एमएससी गणित की योग्यता पूरा करने के बाद देवरिया आए।

    शुरुआती दौर में उन्होंने बच्चों को ट्यूशन व कोचिंग पढ़ाया। उसके बाद शिक्षण संस्थान खोलने का मन बनाया। प्रेस्टीज इंटर कालेज के नाम से विद्यालय खोला। विद्यालय में अनुशासन एवं संस्कार युक्त शिक्षा प्राथमिकता में है।

    कई विश्वविद्यालयों में हो रहा शोध

    शिवनारायण की बोध कथाएं न केवल विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में सहायक हैं, बल्कि अब यह अकादमिक शोध का विषय भी बन चुकी हैं।

    छत्तीसगढ़ के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय (बिलासपुर), अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (रीवा), केंद्रीय विश्वविद्यालय (बठिंडा, पंजाब) और पंजाबी विश्वविद्यालय (पटियाला) जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के साथ-साथ अन्य विवि में शोधार्थी उनकी कथाओं के प्रभाव और महत्व पर हिंदी के साथ-साथ शिक्षा शास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शन शास्त्र, समाज शास्त्र, पर्यावरण विज्ञान आदि विषयों में अपने अनुसंधान का विषय बनाया है।

    यह शोध भारतीय गुरुकुल परंपरा में नैतिक शिक्षा की प्रासंगिकता को दर्शाने के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा प्रणाली में इसकी भूमिका पर भी केंद्रित हैं। शिव नारायण की बोध कथाओं पर शोध की शुरुआत 2010 में पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला में प्रोफेसर राम निवास शर्मा के निर्देशन में मीनाक्षी गर्ग से हुई। 

    बोध कथाओं से बच्चों को मिल रही नई दिशा

    शिवनारायण गणित विषय में एमएससी हैं। वे आधुनिक विज्ञान और भारतीय परंपरा के समन्वय में विश्वास रखते हैं। उनका मानना है कि शिक्षा केवल रोजगार तक सीमित न रहकर नैतिकता, मूल्यों और जीवन दर्शन को भी आत्मसात करे। इसी उद्देश्य से वे हर दिन प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को एक प्रेरणादायक बोध कथा सुनाते हैं।

    उनकी बोध कथाएं न केवल विद्यार्थियों को नैतिकता की ओर प्रेरित करती हैं, बल्कि उनके जीवन को दिशा देने का कार्य भी करती हैं। कई पूर्व छात्र मानते हैं कि इन कथाओं ने उनके जीवन में गहरा प्रभाव डाला और वे आज भी इनसे प्रेरणा लेते हैं।

    भारतीय गुरुकुल परंपरा का आधुनिक रूप

    शिवनारायण की यह अनूठी पहल भारतीय गुरुकुल परंपरा की याद दिलाती है, जहां शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न होकर नैतिकता और संस्कारों का भी संचार करती है। उनकी यह शिक्षा पद्धति आधुनिक दौर में विद्यार्थियों को एक संतुलित और मूल्यपरक शिक्षा देने का कार्य कर रही है।

    इस पहल को लेकर शिक्षाविद डा.अरुणेश नीरन का कहना है कि अगर स्कूलों में इस तरह की नैतिक शिक्षा अनिवार्य कर दी जाए, तो समाज में नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना हो सकती है।

    देवरिया के इस शिक्षाविद की सोच और प्रयास अब देशभर में चर्चा का विषय बन गई है, जिससे यह साबित होता है कि मेधा और नवाचार केवल महानगरों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि छोटे शहरों और कस्बों में भी नई सोच और नवाचार की संभावनाएं मौजूद हैं।