स्वागत से भाव विभोर हुए आइआइएम के निदेशक
आइआइएम इन्दौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय के गांव कतौरा आगमन पर ग्रामीणों ने स्वागत कर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। गांव के लोगों के स्नेह को देखकर वह भाव विभोर हुए। गांव के बाहर दुर्गा मंदिर में उन्होंने पूजन अर्चन किया।
देवरिया: आइआइएम इन्दौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय के गांव कतौरा आगमन पर ग्रामीणों ने स्वागत कर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। गांव के लोगों के स्नेह को देखकर वह भाव विभोर हुए। गांव के बाहर दुर्गा मंदिर में उन्होंने पूजन अर्चन किया। इसके पश्चात गौरी बाजार, गोरखपुर होते हुए सोनौली तक जाने वाली बस सेवा का शुभारंभ श्री राय एवं जिलाधिकारी अमित किशोर ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय कतौरा में प्रो. राय ने पुस्तकालय की स्थापना की।
प्रो. राय ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा से पहले का विषय है। देश की तीन ही समस्या है। उनमें से एक है गरीबी। गरीबी से अनेक समस्यायें उत्पन्न होती हैं। यह सामाजिक कुरीतियों को भी बढ़ाती है। उद्देश्य पता हो तो दिशा निर्धारण अपने आप हो जाता है। मैं ये बात आईएएस अधिकारियों उनके ट्रेनिग इंस्टीट्यूट सहित देश-विदेश में मैनेजमेंट विद्या, योग के प्रचार प्रसार में भी कहता हूं। जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि भावनाओं का परिष्कार ही मानवीय गौरव का आधार है। इससे गुजरने वाले लोग ही महानता का पर्याय बनते हैं।
बीएसए ओपी यादव ने डीएम को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान चिकित्सा विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। के.आइपीएम गीडा के छात्रों ने हेल्थ बूथ लगाया। समारोह को प्रमुख रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव, बीडीओ ज्ञान प्रकाश आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डा. रतनलाल, थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, एडीओ पंचायत राम आसरे, अंबिका प्रसाद आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।