Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoria News: मानव कंकाल का हुआ पोस्टमार्टम, डीएनए टेस्ट से खुलेगा राज

    देवरिया के सिंधी मिल कॉलोनी में एक सप्ताह पूर्व मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और डीएनए टेस्ट के लिए नमूना लिया है। पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच कर रही है। स्थानीय लोग इसे हत्या से जोड़कर देख रहे है पुलिस अब डीएनए रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि जांच आगे बढ़ाई जा सके।

    By SAURABH MISHRA Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 24 Aug 2025 03:01 PM (IST)
    Hero Image
    ध्यानार्थ::::::मानव कंकाल का हुआ पोस्टमार्टम, डीएनए टेस्ट के लिए लिया गया नमूना

    जागरण संवाददाता, देवरिया। शहर के सिंधी मिल कालोनी में जमुना सदन के समीप खाली पड़े प्लॉट की झाड़ियों के बीच एक सप्ताह पूर्व मानव कंकाल मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मानव कंकाल को बरामद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंकाल का एक सप्ताह बाद पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान डाक्टरों ने कंकाल की हड्डी का कुछ हिस्सा सुरक्षित किया। इसे डीएनए टेस्ट के भेजा जाएगा। पुलिस की निगाहें अब डीएनए टेस्ट रिपोर्ट पर रहेगी। टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद भी पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ा सकेगी।

    सिंधी मिल कालोनी में बच्चे पतंग उड़ा रहे थे। पतंग टूटकर पास के प्लाट की झाड़ी में गिरी तो बच्चे झाड़ियों के बीच पहुंचे। उन्होंने हड्डियां व खोपड़ी देख शोर मचाया। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और मानव कंकाल होने की सूचना पुलिस को दी।

    पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। किसी प्रकार का सात दिनों में कोई क्लू नहीं मिलने पर शनिवार को नर कंकाल का पोस्टमार्टम कराया गया। स्थानीय लोग इस घटना को हत्या से जोड़कर देख रहे हैं। उधर पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाल रही है।

    हालांकि अब तक कोई भी व्यक्ति कंकाल मिलने के बाद उसकी पहचान के लिए आगे नहीं आया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाल दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि कंकाल का पोस्टमार्टम आज हुआ है। डीएनए टेस्ट के लिए नमूना लिया गया है।