UP News: देवरिया में हिन्दू संगम में चौकी प्रभारी को बहाल करने की उठी मांग, हनुमान चालीसा का किया पाठ
देवरिया के लार में हिन्दू संगम कार्यक्रम में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। वक्ताओं ने चौकी प्रभारी दीपक सिंह को बहाल करने की मांग की जिन्हें फिलिस्तीन का झंडा लहराने के मामले में कार्रवाई के बाद लाइन हाजिर कर दिया गया था। हिन्दू समुदाय ने विभागीय कार्रवाई को गलत बताते हुए रोहिंग्या मुस्लिमों की जांच की मांग की।

जागरण संवाददाता लार (देवरिया)। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को लार के पिपरा स्थित श्रीराम मैरेज हाल में हिन्दू संगम का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम में पहले सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ हुआ।
उसके बाद वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम के अंत में प्रतीकात्मक रूप से प्रदर्शन कर लाइन हाजिर दरोगा दीपक सिंह को बहाल करने की मांग की गयी।
चौकी प्रभारी ने दर्ज किया था केस
फिलिस्तीन का झंडा लहराने के मामले में जब कस्बा चौकी प्रभारी दीपक सिंह ने केस दर्ज किया तो ताजियेदारों ने मेहंदी का जुलूस रोक दिया था। दीपक सिंह पर गाली गलौच का आरोप लगाया गया। बाद में विभागीय कार्रवाई के तहत उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया था।
इसके बाद हिन्दू समुदाय नाराज हो गया था। हिंदूवादी लोग विभागीय कार्रवाई को गलत बताते हुए उनकी लार में पुनः तैनाती की मांग को लेकर चनूकी मोड़ स्थिति दुर्गा मंदिर की धर्मशाला में बैठक किए थे, लेकिन बात नहीं बनी।
उसी दिन 9 जुलाई को पुलिस विभाग के बुद्धि सुध्धी के लिए सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करने का निर्णय लिया गया था। इस क्रम में आज सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
बैठक में विहिप, संघ, बजरंग दल, भाजपा से जुड़े लोग उपस्थित हुए। सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के बाद वक्ताओं ने बारी बारी से अपने विचार रखे।सभी ने एक स्वर से चौकी प्रभारी दीपक सिंह पर की गयी विभागीय कार्रवाई को तुष्टिकरण बताया।
विभागीय कार्रवाई को दबाव में लिए गए फैसले की निंदा करते हुए उन्हें बहाल करने की मांग की गयी। वक्ताओं ने कहा कि दूसरे देश का झंडा लहराने वालों को गिरफ्तार नहीं किया तो यह लड़ाई यहीं नहीं रुकेगी। इस मामले को शासन के संज्ञान भी लाया जाएगा।
कस्बा में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या मुस्लिमों की जांच करने की मांग उठी। मुख्य रूप से अरुण कुमार सिंह, संजय सिंह, मुरारी सिंह, बलबीर सिंह दादा, सत्येंद्र सिंह ने अपने विचार रखे।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पुनीत शाही, सभापति कुशवाहा, देवेन्द्र सिंह राजू, कमलेश तिवारी, अमरीश चन्द्र कौशिक, राजेश सिंह, ओम प्रकाश मोदनवाल, विष्णु कांत तिवारी, रजनी कांत सिंह, बृजेश धर दुबे, हरिप्रकाश तिवारी, केपी त्रिपाठी, जगदीश यादव, अमित शाही, मनोज बरनवाल, संजय वर्मा, गोवर्धन सिंह, चुनचुन सिंह, राम जीवन तिवारी,अभिमन्यु चौरसिया, अरुण कुमार सिंह फाफा, विनोद ठठेरा, राजन सिंह विसेन, सूरज वर्मा, शीतल बरनवाल, राजेश आर्य, रजनीश पटेल, सतीश बरनवाल, अर्जुन पाल, सर्वेश तिवारी, नितिन मिश्रा सहित सैकड़ों हिंदूवादी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।