Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गरीब परिवारों की डेढ़ करोड़ की जमा पूंजी लेकर उड़ी कंपनी, पैसे देने में सालभर से कर रहा था आनाकानी

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 06:47 PM (IST)

    गौरीबाजार में आस्था लाइफ रियलिटीज लिमिटेड नामक कंपनी गरीब परिवारों की डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की जमा पूंजी लेकर फरार हो गई। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ितों का आरोप है कि कंपनी पैसा वापस करने में आनाकानी कर रही थी। पुलिस ने तहरीर मिलने की पुष्टि की है लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

    Hero Image
    गरीबों का डेढ़ करोड़ से अधिक जमा-पूंजी लेकर कंपनी फरार। जागरण

    संवाद सूत्र, गौरीबाजार । आस्था लाइफ रियल्टीज लिमिटेड के नाम से चलने वाली कंपनी ने कई गरीब परिवारों की डेढ़ करोड़ से अधिक जमा पूंजी लेकर फरार हो गई। पीड़ितों ने शनिवार को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पूर्व 27 अगस्त को भी धोखाधड़ी के शिकार पीड़ितों ने तहरीर देकर कार्रवारी की मांग की थी। पीड़ितों ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि जब हम लोगों का पैसा वापस करने का जब समय हो गया, तब पैसा वापस करने में एक वर्ष से देने आनाकानी कर रहे थे। कंपनी के निदेशक इन्द्रासन यादव ग्राम कालवन ने अपने संस्था को बंदकर फरार हो गया।

    पीड़ित सुनीता यादव , शैलेश चौहान, बेचनी देवी, रंजना देवी, सुदामी देवी , गीता देवी, आशा देवी, प्रभु यादव, मीना देवी, रुक्मिणी, प्रमिला, सरिता, रमेश, सावित्री, गुड्डी, मैना देवी, शंभुनाथ, अतुल कुमार बबिता, अनिता, ओम यादव , अनिल यादव, शकुंतला देवी, अर्चना, रमाशंकर, उमेश बरनवाल, रामसमुझ यादव आदि उपस्थित रहे। प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह भदौरिया ने कहा तहरीर मिली है, अभी मुकदमा पंजीकृत नहीं है।