Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले सीसी कैमरे तोड़े, फिर चुरा ले गए तीन लाख का सामान

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2022 01:51 AM (IST)

    प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर गई थी। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    पहले सीसी कैमरे तोड़े, फिर चुरा ले गए तीन लाख का सामान

    पहले सीसी कैमरे तोड़े, फिर चुरा ले गए तीन लाख का सामान

    देवरिया: पिकअप सवार चोरों ने किराना दुकान का ताला तोड़कर तीन लाख रुपये का सामान चुरा ले गए। चोरों ने घटना से पहले दुकान के बाहर लगे दोनों सीसी कैमरे को तोड़ दिया। कैमरे तोड़ने से पहले तीन चोरों की तस्वीर सीसी कैमरे में कैद हो गई है। तीनों चोर चेहरे ढंके हुए थे। सदर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के भीखमपुर रोड आंबेडकर नगर के रहने वाले अरुण कुमार गौतम पुत्र दुखी प्रसाद की सदर कोतवाली क्षेत्र के बड़हरा चौराहा के पास पिपरपाती में किराना की दुकान है। शनिवार की रात करीब एक बजे पिकअप लेकर पहुंचे चोरों ने सबसे पहले दुकान के बाहर लगे बल्व व दो सीसी कैमरे तोड़ दिए। इसके बाद दुकान के शटर का ताला तोड़कर किराना का सामान पिकअप पर लादकर फरार हो गए। सीसी कैमरे में तीन चोर दिखाई दे रहे हैं, जो अपना चेहरा ढंके हुए हैं। चोरों ने दुकान में रखा तीन बोरी अरहर दाल, पांच बोरी चीनी, छह किलोग्राम काजू, 30 लीटर सरसों तेल, 60 लीटर रिफाइंड, छह जार अगरबत्ती, 10 किलोग्राम गरम मसाला, सात बोरी में रखे सर्फ, आठ ड्रम में रखा दाल, हेयर आयल, बजाज तेल, आंवला तेल, 10 किलोग्राम बादाम, एक गत्ता में रखे किशमिश, 20 किलोग्राम मूंग दाल, 20 किलोग्राम पैकेट, चना दान दो बोरी, सोनपापड़ी आठ किलोग्राम, मसूर दाल, बासमती चावल, चना, इन्वर्टर बैटरी व अन्य सामान उठा ले गए। दुकानदार का आरोप है कि 27 अप्रैल 2020 को भी दुकान में चोरी हुई थी, लेकिन सदर कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। यदि पुलिस ने कार्रवाई की होती तो शायद चोरों का हौसला नहीं बढ़ता। प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर गई थी। चोरी की तहरीर मिल गई है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।